मुर्गा लदे वाहन से लूट की कोशिश, विरोध करने पर चालक से धक्का-मुक्की

20250515 14465720250515 144657

भागलपुर (सुल्तानगंज)। सुल्तानगंज-मुंगेर रोड पर मंगलवार देर रात एक पिकअप वाहन से मुर्गा लूट की कोशिश की गई। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, जब चालक ने विरोध किया तो उसके साथ धक्का-मुक्की भी की गई। घटना के बाद पास से गुजर रहे ट्रक चालकों ने विरोध में सड़क पर अपने वाहन खड़े कर दिए, जिससे कुछ देर तक यातायात बाधित रहा।

जबरन मुर्गा मांगने लगे युवक

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मुंगेर की ओर से आ रहा मुर्गा लदा पिकअप वाहन जैसे ही गनगनियां के पास पहुंचा, कुछ युवक वाहन को जबरन रोककर मुर्गा मांगने लगे। चालक के इनकार करने पर युवकों ने जबरदस्ती मुर्गा लेने की कोशिश की। धीरे-धीरे और लोग भी मौके पर जुट गए और विरोध करने पर चालक के साथ मारपीट करने लगे।

पुलिस ने नहीं की पुष्टि

इस घटना को लेकर फिलहाल पुलिस की ओर से कोई स्पष्ट पुष्टि नहीं की गई है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने बताया कि लूट और मारपीट की बात गलत है और इस संबंध में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

एक संदिग्ध हिरासत में

हालांकि, पुलिस ने जानकारी दी कि रात में गनगनियां इलाके में संदिग्ध हालात में घूम रहे एक व्यक्ति, सीताराम पासवान, को गिरफ्तार कर अनुमंडल न्यायालय भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Related Post
Recent Posts
whatsapp