Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

नालंदा में जिला परिषद सदस्य के घर पर हमला

ByKumar Aditya

दिसम्बर 20, 2024
20241220 110508

नालंदा: अपराधियों के हौसले पस्त होने का नाम नहीं ले रहे हैं. नालंदा में एक और बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है. गुरुवार की शाम को बेखौफ बदमाशों ने चंडी प्रखंड के जिप सदस्य के घर हमला कर दिया. वेना थाना क्षेत्र के गिरिधरचक गांव में जिप सदस्य निरंजन कुमार के घर पर चढ़कर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया.

जिला परिषद सदस्य के घर पथराव

इस दौरान अपराधियों ने गाली गलौज के साथ पत्थरबाजी की. मौके से भागते समय दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग भी की गई. घटना के बाद से जिप सदस्य का परिवार डरा सहमा है. इस घटना में घर के पास खड़ी स्कॉर्पियो और अल्टो कार की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए.

पुरानी रंजिश में हमला

घटना के संबंध में जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि शाम के वक्त निजी काम के सिलसिले से घर से बाहर गए हुए थे. इसी दौरान गांव के ही दबंग सोनी पासवान अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर पर चढ़कर गाली-गलौज और रोड़ेबाजी करने लगे. उन्होंने बताया कि इससे पहले वर्ष 2019 में भी हम पर हमला करने के जुर्म में जेल गया था. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी 2 संजय कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की जा रही है.

“उसी की खुन्नस में हत्या की नीयत से घर पर चढ़कर इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना का विरोध करने पर 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. हम प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग करते हैं. “- निरंजन कुमार, जिप सदस्य, चंडी, नालंदा

“पूर्व को लेकर चले आ रहे विवाद की वजह से घटना हुई है. गोली चलने का कोई प्रमाण नहीं मिला है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है. आवेदन मिलने के बाद बदमाशों के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल विधि व्यवस्था सामान्य है और मामले की जा रही है.”- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी 2, नालंदा

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *