Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भोजपुर में कार्यक्रम पदाधिकारी की गाड़ी पर हमला

ByLuv Kush

दिसम्बर 20, 2024
IMG 8113

भोजपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अगिआंव पंचायत सरकार भवन के पास अगिआंव प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी की गाड़ी पर हमला किया गया। इस दौरान उनके साथ बदमाशों ने मारपीट भी की। जिसमें कार्यक्रम पदाधिकारी घायल हो गये। वहीं हमले में कार्यक्रम पदाधिकारी की गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में नालंदा के रहने वाले कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार ने नारायणपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

कार्यक्रम पदाधिकारी महेश कुमार ने बताया कि गुरुवार को वरुणा पंचायत के मड़नपुर गांव में खेल के मैदान का उद्घाटन करने वो गए थे। उद्घाटन के बाद वह अपनी गाड़ी खुद ड्राइव कर वापस कार्यालय लौट रहे थे। तभी इसी दौरान गुरुवार की दोपहर करीब ढाई बजे वरुणा पंचायत सरकार भवन के पास वो जैसे ही पहुंचे उनके आगे एक स्कॉर्पियो आकर रुकी। जिसमें सवार लोगो ने उनकी गाड़ी पर हमला बोल दिया। उन्हें जान से मारने की कोशिश की।

हमलावरों के हाथ में उस वक्त राइफल था। हमले में वह बाल-बाल बच गए और उनकी गाड़ी का आगे का शीशा चकनाचूर हो गया। आवेदन में  उन्होंने सोने की चेन और घड़ी छीने जाने का जिक्र किया है।  इस मामले को लेकर नारायणपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ मारपीट की गयी है। इस मामले में कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *