भागलपुर। पिंक बस सेवा शुरू होने के बाद निजी बस कर्मियों में किस कदर नाराजगी और आक्रोश है, इसका नजारा बुधवार को खुलेआम देखने को मिला। नवगछिया जा रही पिंक बस में निजी बस कर्मियों ने जमकर गुंडई की। बस में घुसकर न सिर्फ यात्रियों को जबरन नीचे उतार दिया गया, बल्कि विरोध करने पर महिला कंडक्टर और चालक के साथ गालीगलौज भी की गई।
घटना जीरोमाइल चौक के पास सुबह करीब 9:30 से 9:45 बजे के बीच की है। पिंक बस की महिला कंडक्टर शहंशाह कुमारी और चालक सुजीत कुमार ने बताया कि वे नियमित रूट पर बस लेकर जा रहे थे। उस समय बस में करीब एक दर्जन यात्री सवार थे।
कंडक्टर और चालक के मुताबिक, जैसे ही बस जीरोमाइल चौक पहुंची, निजी बस के कुछ कर्मी अचानक बस में चढ़ आए। उन्होंने यात्रियों को जबरन नीचे उतरने को कहना शुरू कर दिया। जब चालक और कंडक्टर ने इसका विरोध किया तो निजी बस कर्मियों ने उनके साथ गालीगलौज शुरू कर दी और आक्रोश में आकर बस का लुकिंग ग्लास भी तोड़ दिया।
घटना की सूचना तुरंत पथ परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों को दी गई। सरकारी बस के स्टाफ का कहना है कि जीरोमाइल चौक इलाके में निजी बस कर्मियों का पहले से ही दबदबा और आतंक बना हुआ है। आए दिन सरकारी बसों को निशाना बनाया जाता है, लेकिन अब पिंक बस की महिला कर्मियों के साथ इस तरह की घटना ने सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पिंक बस स्टाफ का कहना है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो महिला कर्मियों के लिए ड्यूटी करना और भी मुश्किल हो जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों का भी कहना है कि सरकारी बस सेवाओं को बाधित करना कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बनता जा रहा है।


