WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231112 123037130 scaled

यूपी एटीएस ने संभल में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से जुड़े चार और आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी लुटेरों के नाम रकीब, नाविद, नोमान और नाजिम नोमान हैं. एएमयू में पढ़ाई के दौरान वह आईएसआईएस में शामिल हो गया और देश विरोधी गतिविधियों में हिस्सा लिया। एटीएस ने चारों को अदालत में पेश किया और पुलिस से उन्हें हिरासत में लेने को कहा। एटीएस ने इस ऑपरेशन को आईएसआईएस से जुड़े अब्दुल्ला अर्सलान, मोआज बिन तारिक और वाजुद्दीन नाम के चार आतंकवादियों के बयानों के आधार पर अंजाम दिया, जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।

विशेष महानिरीक्षक प्रशांत कुमार ने कहा कि एटीएस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन दाएश से जुड़े रकीब इमाम और महद नवीद सिद्दीकी को शुक्रवार को अलीगढ़ से गिरफ्तार किया। नोमान और मो. श्री नाजिम को शनिवार को सांभर से गिरफ्तार किया गया। इन लोगों ने समान विचारधारा वाले लोगों को आतंकवादी साहित्य वितरित किया और उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जोड़ा। यह संस्था ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी सक्रिय थी. वहीं, आतंकी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों को गुप्त ठिकानों पर आतंकी जिहाद के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रशिक्षित किया जाता है।

जांच के दौरान पता चला कि ये चारों लोग देश विरोधी साजिश में शामिल थे. ये लोग अलीगढ़ के छात्र संगठन एसएएमयू (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र) की बैठकों के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में थे। इसकी आड़ में उन्होंने नए लोगों को आईएसआईएस से जोड़ा। उनसे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. गिरफ्तार प्रतिवादियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रारंभिक कानूनी कार्रवाई की गई है और कानूनी कार्यवाही न्यायिक अधिकारियों को भेज दी गई है। इन सभी की आतंकी पृष्ठभूमि, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने और आतंकी गतिविधियों की जांच की जा रही है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें