विधानसभा की कार्यवाही शुरू, सदन में विपक्ष का हंगामा

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज भी सदन की कार्यवाही विपक्ष के हंगामे के बीच जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के कारण बजट सत्र में भाग नहीं ले रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति में विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की लगातार कोशिश कर रहा है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रश्न काल से शुरू हुई. इसके बाद शून्य काल और ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में विभाग के बजट पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर होगा।

विभागीय बजट पर होगी चर्चाः प्रश्न काल 11 बजे से शुरू होगा. प्रश्न काल में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्नों का उत्तर होगा. सदस्यों के प्रश्नों का विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री जवाब देंगे. इसके बाद शून्य काल होगा. जिसमें पक्ष और विपक्ष के सदस्य तात्कालिक विषय को उठाएंगे और सरकार के संज्ञान में लाएंगे।

12 फरवरी से शुरू हुआ है सत्र: बता दें कि बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हुआ है और बजट सत्र का आज छठा दिन है. पिछले दो दिनों से तेजस्वी यादव सदन में भाग नहीं ले रहे हैं और आज भी सदन की कार्यवाही में भाग लेने की संभावना कम ही है. नेता विरोधी दल की अनुपस्थिति में भी विपक्ष कई मुद्दों पर सदन के बाहर और सदन के अंदर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है।

सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामनेः मंगलवार को भी शिक्षा के मामले में जमकर हंगामा हुआ. बाद में मुख्यमंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा विपक्षी सदस्यों की मांग पर मुख्यमंत्री ने स्कूल का समय 10 बजे से 4 बजे करने का निर्देश भी दिया. वहीं शिक्षक बहाली में क्रेडिट लेने को लेकर भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोक झोक हुई।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार बजट में सबसे बड़ा आवंटन स्वास्थ्य को, लेकिन जमीनी तस्वीर डराने वाली — बेतिया और समस्तीपुर से दो तस्वीरों ने खोली पोल

Share पटना: 3 मार्च 2025 को जब तत्कालीन वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार का बजट पेश किया था, तब शिक्षा के बाद सबसे ज्यादा राशि स्वास्थ्य विभाग के लिए…

Continue reading
BPSC शिक्षिका शिवानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गलत पहचान में मारी गई थी गोली, एक महिला ने दी थी सुपारी

Share अररिया: बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने एक महिला समेत दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है…

Continue reading