विधानसभा आम निर्वाचन 2025: भागलपुर में विधि-व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित

भागलपुर, 9 सितंबर 2025: आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने हेतु आज समीक्षा भवन, भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदयकांत एवं पुलिस अधीक्षक, नवगछिया सुश्री प्रेरणा कुमार भी उपस्थित रहीं।

प्रमुख निर्णय व निर्देश:

  • मतदान केंद्रों की सुरक्षा मैपिंग
    • भेद्यता और क्रिटिकल आधार पर सभी मतदान केंद्रों की मैपिंग 10 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दिया गया।
    • जिले में कुल 2678 मतदान केंद्र 1288 भवनों में स्थापित हैं।
    • मतदान केंद्र भवनों के आधार पर पुलिस बल की संख्या तय की गई:
      • 01–02 मतदान केंद्र वाले भवन: 01–04 पुलिस बल
      • 03 मतदान केंद्र वाले भवन: 02–06 पुलिस बल
      • 04 मतदान केंद्र वाले भवन: 02–08 पुलिस बल
      • 05–06 मतदान केंद्र वाले भवन: 02–10 पुलिस बल
  • निर्वाचन तैयारी
    • 72 SST (स्टेटिक सर्विलांस टीम), 23 FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम), 295 सेक्टर ऑफिसर की प्रतिनियुक्ति की गई।
    • 05 EVM डिस्पैच सेंटर एवं 02 काउंटिंग स्थल बनाने पर विचार किया जा रहा है।
  • कानून-व्यवस्था संबंधी कार्रवाई
    • थाना स्तर पर बाउंड डाउन प्रक्रिया तेज करने और कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध CCA (Crime Control Act) में क्षेत्र बदर हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश।
    • गैर-जमानती वारंट का त्वरित निष्पादन एवं सांप्रदायिक, मद्यनिषेध, जातीय विवाद और नशाखोरी से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी में तेजी।
    • आर्म्स लाइसेंस रद्द करने, गोलियों का मिलान करने और आर्म्स दुकानों की सघन जांच का आदेश।
    • सभी रूटों पर वाहन चेकिंग प्रारंभ करने, अंतरजिला एवं अंतरराज्यीय बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश।
    • सोशल मीडिया पर वायरल सामग्रियों पर त्वरित कार्रवाई, होटलों की चेकिंग और अवैध शराब के मामलों पर सख्त कार्रवाई का आदेश।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क श्री नागेंद्र कुमार गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत साहिबगंज स्टेशन पर गर्भवती महिला की मदद, मालदा डिवीजन के रेलवे कर्मियों ने दिलाई सुरक्षित चिकित्सा

    Share पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने एक बार फिर मानवीय सेवा की मिसाल पेश की है। ‘ऑपरेशन मातृशक्ति’ के तहत रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने साहिबगंज स्टेशन पर प्रसव…

    मालदा डिवीजन का विशेष अभियान: भागलपुर और जमालपुर स्टेशनों पर intensive टिकट जांच, 392 मामलों का खुलासा – ₹3.12 लाख जुर्माना वसूला

    Share पूर्व रेलवे के मालदा मंडल द्वारा यात्रियों में जागरूकता बढ़ाने और बिना टिकट यात्रा पर अंकुश लगाने के लिए विशेष कदम लगातार जारी हैं। मंडल रेल प्रबंधक (DRM) मालदा,…