एशिया कप 2025: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले बवाल, फैंस कर रहे बॉयकॉट की मांग – BCCI ने बताई मजबूरी

दुबई। एशिया कप 2025 में आज यानी 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच रात 8 बजे दुबई के मैदान पर शुरू होगा। लेकिन इस महामुकाबले से पहले ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मच गया है। फैंस पाकिस्तान के खिलाफ मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं।

दरअसल, हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी। आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। इसी वजह से भारतीय फैंस का गुस्सा फूटा है। उनका मानना है कि पाकिस्तान आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है, इसलिए उसके साथ किसी भी सूरत में मैच नहीं होना चाहिए।

हालांकि, बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि टीम इंडिया को टूर्नामेंट में उतरना ही पड़ेगा।

BCCI की सफाई

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इंटरव्यू में कहा – “द्विपक्षीय सीरीज में एकतरफा फैसला लेना आसान है, लेकिन जब बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की बात आती है तो चीजें मुश्किल हो जाती हैं। भारत सरकार की नीति है कि ऐसे टूर्नामेंटों में हिस्सा लिया जाए। इसी वजह से हम इन मैचों से इंकार नहीं कर सकते।”

उन्होंने आगे कहा कि 2012-13 के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। लेकिन एशिया कप, ओलंपिक या फीफा जैसे टूर्नामेंटों में भाग लेना जरूरी होता है। अगर भारत ऐसे टूर्नामेंटों का बहिष्कार करेगा, तो भविष्य में किसी भी इंटरनेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उसकी कोशिशों पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

फैंस का गुस्सा क्यों?

पहलगाम हमले की वजह से देशभर में आक्रोश है। आतंकियों ने पर्यटकों को धर्म पूछकर गोलियों से भून दिया था। इस दर्दनाक घटना ने हर भारतीय के दिल को झकझोर दिया। ऐसे में जब भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है, तो फैंस पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बॉयकॉट की मांग तेज हो गई है।

 

 

 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Share टीम इंडिया आज 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेल रही है। रांची में खेले गए इस मैच में टीम…

भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Share भागलपुर, 30 नवंबर 2025: सैंडिस कम्पाउंड क्रिकेट स्टेडियम, भागलपुर में आज SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच का सफल आयोजन किया गया। मुकाबले का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी जय…