Screenshot 2025 06 21 09 57 42 831 com.whatsapp edit
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

बक्सर | 21 जून 2025:वीर कुंवर सिंह सेतु पर शनिवार को एक स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरा। इस हादसे की सूचना मिलते ही बक्सर से पटना की ओर जा रहे बक्सर के पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने तत्काल अपना काफिला रुकवाया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए चौबे ने जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क कर राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि “हर क्षण घटनास्थल पर अनिश्चितता और आशा के बीच बीत रहा था।”

सांसद ने कहा, “गंगा मैया से प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा बनी रहे और कोई अनहोनी न हो। यह अत्यंत पीड़ादायक क्षण है, और मेरी संवेदनाएं सभी प्रभावित परिवारों के साथ हैं।”

उन्होंने संबंधित प्रशासन से अपील की कि राहत एवं बचाव कार्य को प्रभावी ढंग से और शीघ्रता से पूर्ण किया जाए, ताकि किसी भी संभावित नुकसान को टाला जा सके।

गौरतलब है कि वीर कुंवर सिंह सेतु पर यह पहला हादसा नहीं है। स्थानीय लोगों के अनुसार सेतु पर रेलिंग की स्थिति जर्जर हो चुकी है और वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए कोई कारगर उपाय नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर पुल की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।