Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दरभंगा के सिटी एसपी बनाए गए अशोक कुमार चौधरी

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
Ashok choudhary jpg

पटना। पटना के यातायात एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा के सिटी एसपी, मुजफ्फरपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक कोटा किरण कुमार को डेहरी, रोहतास एसडीपीओ-1, पटना की सहायक पुलिस अधीक्षक भावरे दीक्षा अरुण को सीआईडी, पटना में सहायक पुलिस अधीक्षक, मुंगेर के सहायक पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह को गया के शेरघाटी का एसडीपीओ-1, भागलपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अभिनव को पटना सदर का एसडीपीओ- 1 जबकि पूर्णिया के सहायक पुलिस अधीक्षक अतुलेश झा को पटना सिटी का एसडीपीओ-1 बनाया गया है।

गृह विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार औरंगाबाद के एसपी डॉ. स्वपना गौतम मेश्राम को बी-सैप-17, बोधगया का समादेष्टा (कमांडेंट) बनाया गया है जबकि बी-सैप-3, बोधगया के कमांडेंट दीपक रंजन को बी-सैप-17 के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।