Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240102 174719363 scaled

अरबाज खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा को अनफॉलो कर दिया है. अरबाज ने हाल ही में 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान (Sshura Khan) संग निकाह कर सबको चौंका दिया था. अब कपल इन दिनों अपने हनीमून और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विदेश में है. अब शादी के बाद अरबाज अपनी नई नवेली दुल्हन संग फोटोज शेयर रहे हैं. जबकि अपनी एक्स वाइफ मलाइका को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।

बता दें कि अरबाज 127 लोगों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को फॉलो करते हैं. इस लिस्ट में उनके भाई सलमान खान और सोहेल खान और उनका बेटा अरहान खान शामिल हैं. इस लिस्ट में मलाइका भी थी. हालांकि, मलायका इस लिस्ट में शामिल नहीं हैं. जबकि मलायका अभी भी अरबाज को फॉलो करती हैं.

मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान ने 1998 में शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों साल 2016 अपने तलाक की घोषणा की थी. साल 2017 में दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक हुआ था. जबकि दोनों बेटे अरहान खान के पैरेंट्स थे. तलाक के करीब 7 साल बाद अरबाज ने अपनी दूसरी शादी रचाई है.

आपको याद दिला दें कि साल 2017 में एक बार मिड-डे से बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा था कि तलाक के बाद मलायका को अनफॉलो कर दिया था, लेकिन 2017 में वह फिर से उनको फॉलो करने लगे थे. इस बीच, मलाइका ने भी दोबारा शादी करने की इच्छा जता चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर कोई उनसे पूछेगा तो वह हां कह देंगी. मलाइका ने ये बातें टीवी शो झलक दिखला जा के हालिया एपिसोड में कहा था.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें