70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा का Answer Key जारी, सवालों को लेकर 16 जनवरी तक आयोग ने मांगी अभ्यर्थियों से आपत्ति

bpsc2bpsc2

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 70वीं PT परीक्षा का आंसर-की जारी कर दिया है। 13 दिसंबर और 4 जनवरी को ली गई प्रारंभिक परीक्षा का आंसर जारी करते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों से सवालों को लेकर आपत्ति की मांग की है। 16 जनवरी तक अभ्यर्थी प्रश्नपत्रों को लेकर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।

जिन सवालों पर आपत्ति दर्ज की जाएगी उसके निष्पादन के बाद ही प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकेगा। बता दें कि बीपीएससी परीक्षा पूरे बिहार में एक दिन ली गई थी। 13 दिसंबर 2024 को प्रारंभिक परीक्षा बिहार के 912 सेंटरों पर ली गयी थी। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर जो परीक्षा ली थी उसे रद्द कर दिया गया था।

परीक्षा केंद्र पर छात्रों के हंगामे के बाद आयोग ने यह फैसला लिया जिसके बाद 4 जनवरी को इस सेंटर का री एग्जाम लिया गया था। पटना के 22 सेंटरों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी। आज आयोग ने दोनों प्रश्न पत्रों की अंतरिम एंसर की जारी किया है। अभ्यर्थियों से 16 जनवरी तक आपत्ति मांगी गयी है। विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा अभ्यर्थियों की आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा और निर्धारित प्रक्रिया के बाद अंतिम रूप से इसे जारी किया जाएगा।

Related Post
Recent Posts
whatsapp