बिहार के सिवान में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। पिछले तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी लूट है। ताज़ा मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र के खोरी पाकड़ बाजार स्थित मोहित ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार का है।
अंधाधुंध फायरिंग कर दुकान में घुसे बदमाश
मंगलवार को दुकान खुली ही थी कि चार नकाबपोश अपराधी बाइक से आए और दुकान के बाहर ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से घबराकर दुकानदार पीछे हट गए। इसके बाद दो अपराधी दुकान के गेट पर पहरा देने लगे और बाकी दो अंदर घुस गए।
18–20 लाख की लूट कर फरार
दुकानदार के पुत्र मोहित कुमार ने बताया कि अपराधियों ने आलमीरा तोड़कर सोना-चांदी के जेवरात लूट लिए।
लूट का अनुमान 18 से 20 लाख रुपये लगाया जा रहा है।
“4 अपराधी आए ছিলেন। बाहर फायरिंग की और भीतर घुसकर सभी जेवरात लूटकर भाग गए।”
— मोहित कुमार, दुकानदार के पुत्र
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
“लूट की पुष्टि हुई है। लगभग 18 लाख की लूट बताई गई है। सभी संभावित एंगल से जांच की जा रही है, अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।”
— अमन, एसडीपीओ
72 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात
सिवान के रघुनाथपुर में तीन दिन पहले भी सोने-चांदी की भारी लूट हुई थी। लगातार दो बड़ी वारदातों के बाद व्यवसायियों में दहशत है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टारी बाजार लूट का मामला शांत भी नहीं हुआ था, कि फिर नई लूट ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।






