Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

रोहित शर्मा का एक और बड़ा कारनामा, सचिन-सहवाग के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने

BySumit ZaaDav

जून 11, 2023
GridArt 20230611 142219915

Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान और स्टार ओपनर रोहित शर्मा ने एक और बड़ा कारनामा किया है। वह टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर 13 हजार इंटरनेशल रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। लंदन के द ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की दूसरी पारी में रोहित ने शानदार शुरुआत की और इस उपलब्धि को हासिल किया।

रोहित शर्मा से पहले टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ये कारनामा कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर ने 15335 रन बनाए हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग के नाम 15758 रन हैं। अब इस लिस्ट में रोहित शर्मा 13002 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हो गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए एक सलामी बल्लेबाज के रूप में सर्वाधिक रन

वीरेंद्र सहवाग – 15758

सचिन तेंदुलकर – 15335

रोहित शर्मा – 13002*

सुनील गावस्कर 12258

शिखर धवन- 10746

रोहित शर्मा का इंटरनेशल क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने 50 टेस्ट खेले हैं। जिनमें 3426 रन बनाए। उन्होंने 243 वनडे मैचों में 9825 रन बनाए हैं। टी20 के 148 मैचों में रोहित शर्मा 3853 रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में कुल 44 शतक लगाए हैं।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading