मुंबई इंडियंस के लिए एक और बुरी खबर, टीम के साथ अभी नहीं जुड़ेंगे सूर्यकुमार यादव!

आईपीएल 2024 के शुरुआती दो मैचों के हार के बाद जहां पहले से ही मुंबई इंडियंस की टेंशन बढ़ गई हैं। साथ ही हार्दिक की कप्तानी भी सवालों के घेरे में है। उसी बीच सूर्यकुमार यादव की फिटनेस पर मिली जानकारी ने टीम को एक और झटका दे दिया है। इसके मुताबिक अभी फ्रेंचाइजी को सूर्या की वापसी के लिए कुछ और मैच के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। मुंबई अपना अगला मुकाबला 1 अप्रैल को राजस्थान और फिर 7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। इन दोनों मैच में शायद सूर्या नहीं खेल पाएंगे।

SKY को लेकर ताजा अपडेट

दरअसल बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी दी है कि सूर्यकुमार यादव एनसीए में अच्छी रिकवरी कर रहे हैं। मगर अभी बीसीसीआई उनकी फिटनेस पर किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहता है। गौरतलब है कि 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। उस हिसाब से अभी सूर्या पर कड़ी नजर है। अधिकारी ने यह भी कहा कि वह जरूर मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे और टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेंगे। मगर कोई भी जल्दबाजी करके उनकी फिटनेस पर जोखिम नहीं उठाया जा सकता है।

https://x.com/RVCJ_FB/status/1773334280854245774?s=20

MI का नहीं खुला खाता

मुंबई इंडियंस की टीम अभी अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है। दोनों मैचों में टीम को सूर्या की कमी खली। अब अगले कम से कम दो मैचों में भी सूर्यकुमार यादव नहीं खेलेंगे। ऐसे में हार्दिक पांड्या को कोई ना कोई विकल्प खोजना होगा। पहले दोनों मैच में नमन धीर कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वहीं नेहाल वधेरा जो पिछले सीजन के स्टार थे उन्हें मौके का इंतजार है।

सूर्यकुमार यादव दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे। उनकी वो चोट एंकल में थी। इसके बाद उनके स्पोर्ट्स हार्निया की शिकायत हुई। उसकी उन्होंने सर्जरी करवाई। फिर एंकल का भी उन्होंने इलाज करवाया। इन दो चीजों का इलाज लेने के बाद वह नेट्स में प्रैक्टिस शुरू कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह बीच सीजन कम से कम 2-3 मैच के बाद और मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ जाएंगे। उनका आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत के लिए अहम योगदान होने वाला है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

विराट कोहली का धमाका: रांची में जड़ा 52वां ODI शतक, कई बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

Continue reading
भागलपुर में SGFI प्रमंडल स्तरीय अंडर-14 चयन मैच संपन्न, भागलपुर ने बांका को 7 विकेट से हराया; 16 खिलाड़ियों की चयन सूची जारी

Continue reading