लखनऊ में हाल ही में आयोजित एक प्रमोशनल इवेंट में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में वे हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव के साथ मंच पर खड़े नजर आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने बिना सहमति के अंजलि की कमर को छू लिया। इस हरकत के बाद पवन सिंह सोशल मीडिया पर आलोचना के घेरे में आ गए हैं।
अंजलि राघव का बड़ा बयान
वीडियो वायरल होने के बाद अंजलि राघव ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह घटना उन्हें अंदर से झकझोर गई है। उन्होंने कहा, “पब्लिक में किसी भी महिला को बिना उसकी इजाजत छूना बेहद गलत है। पहले तो मुझे लगा मेरी साड़ी या ब्लाउज का टैग दिख रहा है इसलिए पवन सिंह ने ऐसा कहा, लेकिन बाद में पता चला कि ऐसा कुछ नहीं था। तब मुझे बहुत बुरा लगा और गुस्सा भी आया।”
उन्होंने यह भी बताया कि उस वक्त मंच पर वह मुस्कुराती हुई नजर आईं, जिस पर लोगों ने सवाल उठाए। अंजलि ने साफ किया कि उन्होंने मंच पर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी और सोचा था कि बाद में इस मामले को सुलझाया जाएगा।
पवन सिंह पर जमकर बरसी अंजलि
अंजलि ने कहा कि उन्हें इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लगातार संदेश मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ही दोषी ठहरा रहे हैं, जबकि असलियत इसके उलट है। उन्होंने कहा, “अगर यही घटना हरियाणा में होती तो मुझे जवाब देने की जरूरत ही नहीं पड़ती। वहां की पब्लिक खुद जवाब दे देती।”
भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला
इस विवाद के बाद अंजलि राघव ने बड़ा फैसला लेते हुए घोषणा की कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, “कलाकार होने के नाते मैंने नई चीजें ट्राई करने के लिए भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन अब मैं इसमें काम जारी नहीं रखूंगी। मैं हरियाणा और अपने परिवार के साथ ही खुश हूं।”
पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ीं
यह पहला मौका नहीं है जब पवन सिंह विवादों में घिरे हों। इस घटना के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर नाराजगी जताई जा रही है। कई यूजर्स उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।


