मोकामा विधानसभा चुनाव का माहौल इस बार पूरी तरह सियासी गरमी और बाहुबलियों के टकराव से भरा हुआ है। एक तरफ अनंत सिंह, तो दूसरी तरफ सूरजभान सिंह — दोनों ही अपने-अपने कद और प्रभाव के बल पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इसी बीच शनिवार को मोकामा में अनंत सिंह के तूफान संपर्क अभियान के दौरान एक अप्रत्याशित वाकया घट गया, जिसने समर्थकों को चौंका दिया।
जानकारी के अनुसार, रामपुर-डूमरा गांव में अनंत सिंह का जनसंपर्क कार्यक्रम चल रहा था। गांव के युवाओं ने उत्साह में एक छोटा मंच तैयार किया था ताकि “छोटे सरकार” अपने समर्थकों को संबोधित कर सकें। अनंत सिंह के पहुंचते ही समर्थकों ने “अनंत सिंह जिंदाबाद” के नारों के बीच मंच पर आने का आग्रह किया।
जैसे ही पूर्व विधायक मंच पर चढ़े और एक समर्थक ने माइक संभालकर भाषण शुरू किया, कुछ ही क्षणों में मंच चरमराया और अचानक धड़ाम से टूट गया। मंच टूटते ही अनंत सिंह सहित कई कार्यकर्ता नीचे गिर पड़े। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं लगी, लेकिन वहां अफरा-तफरी मच गई।
घटना के बाद समर्थकों में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ ने इसे “अपशकुन” बताया, तो कुछ ने कहा — “मंच टूटा है, पर अनंत सिंह की सियासी पकड़ नहीं।” मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि “यह केवल लकड़ी के मंच की कमजोरी थी, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं।”
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के बाद विरोधी खेमे में भी चर्चा तेज हो गई है। मोकामा में इस बार अनंत सिंह बनाम सूरजभान सिंह की सीधी टक्कर को लेकर पूरा क्षेत्र चर्चा में है। दोनों ही नेताओं का प्रभाव, पुराना वर्चस्व और समर्थक आधार इस चुनाव को रोमांचक बना रहा है।


