अनंत सिंह ने ली शपथ, स्पीकर की वोटिंग में हो रहे शामिल

Breaking News:
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने हड़कंप, DAV स्कूल के शिक्षक की मौत
जहां ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था होनी चाहिए वहां तैयार हो रही है अर्थी, पढ़िए क्या है पूरा मामला
मुख्यमंत्री ने आर०पी०एस० मोड़ दानापुर पे पास लगी आग में 2 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की
डॉ ० मेवालाल चौधरी के आसमायिक निधन पर सम्राट चौधरी , मंत्री , पंचायती राज विभाग का शोक संदेश
Bihar,India
Monday, Apr 19, 2021
आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है और आज राजद के नवनिर्वाचित विधायक अनंत सिंह जेल से सीधे विधानसभा पहुंचे. मोकामा से राजद के बाहूबली विधायक अनंत सिंह ने आज शपथ ली.
ओथ के लिए जैसे ही अनंत सिंह के नाम की घोषणा हुई वह खड़ा हुए और पूरा शपथ बिना देखे ही पढ़ लिया. जैसे ही विधान सभा के कार्यकारी अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अनंत सिंह को शपथ दिलाने के लिए नाम की घोषणा की अनंत सिंह उठे और बिना कागज के ही सारा शुद्ध-शुद्ध बोलते हुए शपथ लिया.
बता दें कि इस से पहले विधानसभा पहुंचे अंनत सिंह ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हम चुनाव जीत गए थे पह हमे छल से हरा दिया गया है.