नवादा में सड़क किनारे मिला अज्ञात शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है.  यहाँ रूपो -पकरीबरावां पथ पर रविवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को सड़क किनारे धान के खेत में देखा जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को धान के खेत में बाहर निकालकर घंटों शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया.

हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इधर घटना की सूचना जैसे ही एसडीपीओ महेश चौधरी को मिली वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. तत्काल एफ एस एल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया.

एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस  पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात शव धान के खेत में पड़ा हुआ है. शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया परन्तु शव की शिनाख नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. नजदीकी सभी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि शव की शिनाख्त कराई जा सके.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मोतिहारी विधायक घिरे, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

    Share पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मोतिहारी से बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार के एक कथित बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल…

    जेडीयू विधायक विनय चौधरी का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: “यूरोप में बैठकर बिहार की राजनीति नहीं चलेगी, SIR में उनका भी कटेगा”

    Share बिहार की सियासत में तेजस्वी यादव के यूरोप दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी लगातार तेज हो रही है। अब जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष पर सबसे तीखा…