
भागलपुर | गोराडीह:गोराडीह थाना क्षेत्र में बुधवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली। विरनौघ गांव निवासी 72 वर्षीय भोला साह की तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भोला साह अपने छोटे बेटे के साथ गोराडीह डीलर के यहां राशन लेने जा रहे थे। रास्ते में एक अनियंत्रित हाईवा ने दोनों को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही वृद्ध ने दम तोड़ दिया, जबकि बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घर का इकलौता कमाने वाला था भोला साह
परिवार में भोला साह ही एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। खेती-बाड़ी कर वे परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ग्रामीणों ने किया हंगामा, मांगा मुआवजा
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जुटकर प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और घायल बेटे के बेहतर इलाज की मांग की। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हाईवा को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।