भागलपुर: बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्मार्ट सिटी भागलपुर में संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी पंचायत का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रस्तावित सभा स्थल, मीटिंग हॉल, संभावित हेलीपैड स्थल, आवागमन मार्ग, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं का गहन जायजा लिया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर जिलाधिकारी सख्त
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बैजानी गांव स्थित ऐतिहासिक तालाब की वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। निरीक्षण में तालाब की स्थिति चिंताजनक पाई गई। तालाब की मूल संरचना काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो चुकी है और तालाब के किनारे बनी सरकारी सीढ़ियां पूरी तरह तोड़ी गई हैं। इसके अलावा तालाब का पानी सुखाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग से विस्तृत जानकारी ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने संबंधित पदाधिकारियों को तत्काल जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक और सार्वजनिक जलस्रोतों के संरक्षण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन सतर्क, स्थानीय समस्याओं के समाधान पर जोर
निरीक्षण से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रशासन मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर पूरी तरह सतर्क है। साथ ही स्थानीय जनसमस्याओं और जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाने की तैयारी की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जगदीशपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बाइट
डॉ. नवल किशोर चौधरी, जिलाधिकारी, भागलपुर


