WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 20251005 WA0117

भागलपुर (नवगछिया)। भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडलीय न्यायालय में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक अभियुक्त कोर्ट परिसर से फरार होने की कोशिश करने लगा। लेकिन मौके पर तैनात होमगार्ड जवान कुंदन कुमार ने जान जोखिम में डालकर उसे पकड़ लिया। उनकी बहादुरी से एक बड़ी वारदात टल गई।

हथकड़ी सरकाकर कोर्ट की बालकनी से लगाई छलांग

जानकारी के अनुसार, इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के सोनू कुमार नामक अभियुक्त को पेशी के लिए नवगछिया अनुमंडलीय न्यायालय लाया गया था। इसी दौरान उसने मौका पाकर हथकड़ी सरका दी और पहले तल्ले से नीचे छलांग लगा दी।

जवान ने बिना झिझक लगाई छलांग

अभियुक्त के छलांग लगाते ही ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड जवान कुंदन कुमार ने बिना एक पल गंवाए उसके पीछे स्वयं भी छलांग लगा दी। नीचे गिरने के बाद दोनों में संघर्ष हुआ, लेकिन कुंदन कुमार ने किसी तरह सोनू कुमार को दबोच लिया। इस दौरान दोनों को चोटें आईं।

अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने की सराहना

घटना के बाद दोनों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियुक्त सोनू कुमार के पैर में चोट लगी, वहीं जवान कुंदन कुमार को भी चोट आई है।

नवगछिया पुलिस अधिकारियों ने कुंदन कुमार की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उनकी तत्परता और हिम्मत से एक बड़ी घटना टल गई। वहीं कैदी के फरार होने के प्रयास को लेकर नवगछिया थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें