मालदा, 31 अक्टूबर 2025: पूर्व रेलवे के मालदा मंडल में विशेष अभियान 5.0 के अंतर्गत “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन न्यू फरक्का और जंगीपुर रोड रेलवे स्टेशनों पर किया गया। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन मंडल रेल प्रबंधक श्री मनीष कुमार गुप्ता के समग्र पर्यवेक्षण में किया गया।
कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (पर्यावरण एवं हाउसकीपिंग प्रबंधन) श्री प्रदीप दास के मार्गदर्शन में किया गया। इस पहल का उद्देश्य स्वच्छता को बढ़ावा देना, यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करना और यात्रियों तथा रेलवे के बीच सार्थक संवाद के माध्यम से पारस्परिक संबंधों को और मजबूत बनाना था।
इस अवसर पर यात्रियों और रेलकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी ने मिलकर रेलवे परिसरों को अधिक स्वच्छ, हरित और यात्री-हितैषी बनाने पर विचार-विमर्श किया। स्टेशन अधीक्षकों एवं कर्मचारियों ने यात्रियों को स्वच्छता, रखरखाव और सेवा की गुणवत्ता में सुधार हेतु सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
मालदा मंडल विशेष अभियान 5.0 की भावना को आगे बढ़ाते हुए लगातार यात्री सहभागिता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त बना रहा है, ताकि रेलवे को और अधिक स्वच्छ, हरित एवं कुशल बनाया जा सके।