पीरपैंती/बिहपुर। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भागलपुर क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पहली जनसभा पीरपैंती के प्रगति मैदान में होगी, जहाँ भारी भीड़ जुटने की संभावना है। दूसरी जनसभा नवगछिया अनुमंडल के मड़वा गांव स्थित मध्य विद्यालय मैदान में आयोजित की जाएगी।
मड़वा में दोपहर 1 बजे पहुंचेंगे अमित शाह
अमित शाह का कार्यक्रम के अनुसार दोपहर 1 बजे मड़वा पहुंचना तय है। यहां वे एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे। सभा को लेकर इलाके में भारी उत्साह देखा जा रहा है।
कड़ी सुरक्षा, प्रशासन अलर्ट
दोनों ही स्थानों पर प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं।
- पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती
- प्रवेश द्वारों पर चेकिंग
- भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग
- यातायात डायवर्जन की व्यवस्था
जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी स्वयं तैयारियों की निगरानी में जुटे हैं।


