अमित शाह ने कहा: विधानसभा चुनाव में एनडीए को जीताना ही लक्ष्य, बिना भेदभाव के काम करें

पटना, 27 सितंबर 2025: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के बिहार दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचे और पार्टी कार्यालय में नेताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को जिताना ही मुख्य लक्ष्य है और इसके लिए बिना किसी भेदभाव के काम करना होगा।

बैठक करीब डेढ़ घंटे चली और इसमें नेताओं को राज्य की राजनीतिक स्थिति और चुनाव तैयारियों की जानकारी दी गई। अमित शाह ने कहा कि अभी से सबकुछ छोड़कर संगठन के लिए काम करना जरूरी है। उन्होंने नेताओं को याद दिलाया कि उनके अनुभव और मेहनत का लाभ चुनाव में संगठन को मिलना चाहिए, इसलिए उन्हें अभियान की तरह चुनाव में जुट जाना चाहिए।

बैठक में शामिल थे बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और विभिन्न प्रदेशों से आये 40 प्रवासी प्रभारी

इससे पहले अमित शाह ने बेतिया में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया और उसके बाद पटना एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

अमित शाह के इस दौरे को बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी संगठन को सक्रिय करने के एक संगठित अभियान के रूप में देखा जा रहा है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading