सुपौल की रैली में बोले अमित शाह — “हमने तय किया है कि हम बिहार को बनाएंगे बाढ़ मुक्त”

सुपौल: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच दूसरे चरण के प्रचार का आखिरी दौर शुरू हो चुका है। इसी दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पूर्णिया, कटिहार और अंत में सुपौल के सिमराही में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।

सुपौल की सभा में शाह ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग में इंडी अलायंस का सूपड़ा साफ हो गया है, और बिहार में NDA की तय जीत दिखाई दे रही है।

“6 तारीख के मतदान में इंडी अलायंस साफ हो गया” — अमित शाह

अमित शाह ने कहा कि पहले चरण के मतदान में जनता ने साफ संदेश दे दिया है कि—
“राहुल बाबा की दुकान बिहार में बंद होने वाली है।”

उन्होंने RJD पर हमला बोलते हुए कहा—

  • “राजद ने शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दिया और वहाँ ‘शहाबुद्दीन अमर रहे’ के नारे लगे।”
  • “वे बिहार में एक बार फिर आतंक का माहौल लाना चाहते हैं।”

शाह ने जनता से अपील की—
“NDA का बटन दबाइए, जंगलराज बिहार में वापस नहीं आएगा।”

“हम बिहार को बाढ़ मुक्त बनाएंगे” — प्रमुख घोषणा

सुपौल की रैली में शाह ने बड़ा वादा करते हुए कहा—

“हमने तय किया है कि बिहार को बाढ़ मुक्त बनाएंगे।”

उन्होंने कहा कि—

  • नेपाल से आने वाली नदियाँ हर साल कोसी और सीमांचल में बाढ़ लाती हैं
  • बीजेपी सरकार इन नदियों को आपस में जोड़कर बाढ़ के पानी को किसानों के खेतों तक पहुँचाएगी

शाह ने बताया कि 2025 के बजट में कोसी–मेची लिंक परियोजना की घोषणा हुई है, जो सीमांचल क्षेत्रों को बाढ़ से बड़ी राहत देगी।

“राहुल गांधी घुसपैठिए बचाओ यात्रा निकालने आए थे”

अमित शाह ने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा—
“राहुल गांधी बिहार के युवाओं, गरीबों या माताओं के लिए यात्रा निकालकर नहीं आए थे… वो घुसपैठियों के लिए आए थे।”

उन्होंने दावा किया—
“अगले पाँच साल में हम बिहार से एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे।”

“राम मंदिर और सीता माता मंदिर पर बड़ा बयान”

रैली के दौरान अमित शाह ने अयोध्या राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा—

  • “550 साल पहले बाबर ने राम मंदिर तोड़ा था।”
  • “आजादी के बाद कांग्रेस और लालू ने मंदिर निर्माण को रोका।”
  • “2019 में मोदी जी ने भूमिपूजन किया और 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कर दी।”

उन्होंने आगे कहा—
“सीता माता का जन्म सीतामढ़ी में हुआ था। पुनौरा धाम में उनका भव्य मंदिर बनना चाहिए।”
शाह ने बताया कि दो महीने पहले वे और नीतीश कुमार पुनौरा धाम में मंदिर का भूमिपूजन कर चुके हैं और ढाई साल में सीता माता का भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा

दूसरे चरण से पहले NDA की बड़ी रैलियाँ

दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को है।
शाह की यह रैली NDA के लिए सीमांचल और कोसी क्षेत्रों में बड़ा संदेश मानी जा रही है।
सुपौल, कटिहार और पूर्णिया—इन तीन जिलों में चुनावी माहौल इस बयानबाज़ी के बाद और तेज हो गया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    भागलपुर में दहेज प्रताड़ना का दर्दनाक मामला, इलाज के दौरान नवविवाहिता सीता कुमारी की मौत

    Continue reading
    मुर्शिदाबाद विवाद पर अश्विनी चौबे का बयान, कहा—“बाबर के नाम पर मस्जिद शिलान्यास सनातन संस्कृति पर हमला”, बंगाल में राष्ट्रपति शासन की उठाई मांग

    Continue reading