मोतिहारी में गरजे अमित शाह: कहा- लालू का जंगलराज कपड़े-भेष बदलकर फिर लौटने की कोशिश में, गलती हुई तो लौट आएंगे अपहरण-फिरौती

मोतिहारी: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण से पहले मोतिहारी में गृह मंत्री अमित शाह ने विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए दावा किया कि राजद का “जंगलराज” नए भेष में फिर लौटने की साजिश में है। शाह ने जनता से NDA को भारी बहुमत देने की अपील की ताकि बिहार में विकास की रफ्तार बनी रहे।

“गलती हुई तो लौट आएगा जंगलराज” – अमित शाह

अमित शाह ने कहा,
“लालू प्रसाद यादव का वही जंगलराज है, बस इस बार कपड़े और चेहरा बदलकर आने की कोशिश है। अगर 6 तारीख को गलती हुई, तो बिहार में फिर अपहरण, फिरौती और डर का माहौल लौट आएगा।”

उन्होंने कहा कि पिछले 20 सालों में CM नीतीश कुमार ने जंगलराज खत्म किया और अब पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार को पूर्ण विकसित राज्य बनाने का समय है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र

पहलगाम आतंकी हमले का उदाहरण देते हुए शाह ने कहा,
“मोदी जी ने वादा किया था और सिर्फ 20 दिनों में ऑपरेशन सिंदूर कर पाकिस्तान में घुसकर बदला लिया गया।”

“गोली का जवाब गोले से” – शाह

पाकिस्तान पर सख्त रुख अपनाते हुए शाह बोले,
“पाकिस्तान समर्थक सुन लें, अगर उन्होंने गोली चलाई तो उसका जवाब गोले से दिया जाएगा।”

किसानों के लिए बड़ी बातें

शाह ने कहा कि किसानों के हित में मोदी सरकार ने धान, गेहूं और मक्के का MSP बढ़ाया है।
उन्होंने बताया:

  • धान MSP: ₹2,369
  • मक्का MSP: ₹2,400
  • गेहूं MSP: ₹2,600

साथ ही कहा,
“बिहार में NDA सरकार बनते ही PM किसान राशि ₹6,000 से बढ़ाकर ₹9,000 कर दी जाएगी।”

“ना लालू का बेटा CM बनेगा, ना सोनिया का बेटा PM”

शाह ने विपक्ष पर वार करते हुए कहा,
“लालू अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री। मगर ना लालू का बेटा CM बनेगा और ना सोनिया का बेटा PM। बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और दिल्ली में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं और रहेंगे।”

NDA की ताकत से चुनावी मैदान गर्म

शाह ने अपनी तीन रैलियों — दरभंगा, मोतिहारी और बेतिया — में NDA के पक्ष में माहौल बनाने का दावा किया। उनके साथ BJP अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और UP CM योगी आदित्यनाथ भी मैदान में डटे रहे

  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    सीवान में समृद्धि यात्रा के जन संवाद में बोले नीतीश, “डेयरी से बढ़ेगी आमदनी, मखाना से आएगी श्वेत क्रांति”

    Share Add as a preferred…

    Continue reading