जमुई में गरजे अमित शाह, बोले – विकास की आधारभूत संरचना तैयार, अगला 5 साल होंगे अहम, रफ्तार पकड़ेगा बिहार

जमुई/भागलपुर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के लिए राजनीतिक तापमान चरम पर है। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जमुई में विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि पहले चरण की वोटिंग से ही बिहार की जनता ने संकेत दे दिया है कि लालू-राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ होने वाला है।

शाह ने अपील की कि जमुई की सभी चारों सीटें NDA के खाते में जानी चाहिए और यहां विपक्ष का खाता भी नहीं खुलना चाहिए

“जमुई कभी लाल आतंक का गढ़ था, बिहार से नक्सलवाद का सफाया हुआ”

अमित शाह ने कहा कि एक समय जमुई, गया और औरंगाबाद नक्सलियों के कब्जे में हुआ करते थे।
उन्होंने याद दिलाया—

“नक्सलियों ने धनबाद–पटना एक्सप्रेस को हाईजैक कर तीन यात्रियों को मार डाला था। पूरे क्षेत्र में लाल आतंक का साया था।”

शाह ने कहा कि मोदी-नीतीश सरकार ने समन्वय के साथ काम करते हुए पूरे बिहार से नक्सलवाद को खत्म कर दिया है।

उन्होंने बताया कि—
“मुंगेर-जमुई बॉर्डर का चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सलमुक्त हुआ है। पहले कई इलाकों में तीन बजे तक ही वोटिंग करानी पड़ती थी, लेकिन अब पांच बजे तक शांतिपूर्ण मतदान होता है।”

लालू-राबड़ी शासन पर निशाना – “कट्टा लेकर उगाही, 20 से अधिक नरसंहार, उद्योग धंधे बंद”

अमित शाह ने राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा—

  • “लालू-राबड़ी शासन में बारात के साथ उगाही करने वाले कट्टा लेकर पहुंच जाते थे।”
  • “फिरौती और अपहरण चरम पर था।”
  • “20 से अधिक नरसंहार हुए।”
  • “इसी जंगलराज ने बिहार को गरीबी की ओर धकेल दिया।”

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को जंगलराज से मुक्त कराया गया और विकास की राह पर आगे बढ़ाया गया।

“बिहार में विकास की आधारभूत संरचना तैयार, अब अगले 5 साल विकास की रफ्तार के”

अमित शाह ने कहा—

“मोदी-नीतीश सरकार ने 10 साल में बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूत बुनियाद खड़ी कर दी है। अब अगले 5 साल विकास की रफ्तार पकड़ने के हैं।”

उन्होंने बताया कि बिहार में—

  • रोड, पुल-पुलिया
  • गन्ना आधारित फैक्ट्रियां
  • बिजली संयंत्र
  • इथेनॉल प्लांट
  • खाद कारखाने

का तेजी से विस्तार हुआ है।

“राम मंदिर को कांग्रेस-राजद ने अटकाया, अब बिहार में बनेगा भव्य सीता मंदिर”

अमित शाह ने राम मंदिर मुद्दे पर हमला बोलते हुए कहा—

“550 साल पहले बाबर ने मंदिर तोड़ा, फिर मुगल, अंग्रेज, कांग्रेस और लालू ने मंदिर को अटकाया।”

उन्होंने बताया कि—

  • 2019 में मोदी ने भूमिपूजन किया
  • 2024 में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हुई

शाह ने कहा—

“सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 850 करोड़ की लागत से माता सीता का भव्य मंदिर बनेगा। चाहे जितना विरोध करें, हम मंदिर बनाकर रहेंगे।”

“25 नई चीनी मिलें चालू होंगी” — अमित शाह

भागलपुर के पीरपैंती में शाह ने बताया—

  • मखाना बोर्ड का गठन
  • बरौनी के कारखानों का पुनर्जीवन
  • कई चीनी मिलों का पुनरुद्धार

और कहा—

“जहां-जहां पानी है, वहां 25 नई शुगर मिलें मोदी सरकार लगवाएगी।”

“वो करते हैं भ्रष्टाचार, हम करते हैं विकास” — शाह

शाह ने बड़ा राजनीतिक बयान देते हुए कहा—

  • “लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।”
  • “सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।”
  • “लेकिन न राहुल प्रधानमंत्री बनेंगे, न तेजस्वी मुख्यमंत्री।”

उन्होंने कहा—

“दिल्ली में नरेंद्र मोदी हैं और बिहार में नीतीश कुमार— NDA सरकार ही फिर बनेगी।”

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts