WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231207 114541186

बिहार में एक भी सीट नहीं जीतेंगे भाजपा वाले। हम लोग उनको लोकसभा में एक भी सीट नहीं जितने देंगे। अमित शाह को कुछ मालूम है ऐसे ही बोलते रहता है। यह बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन के तरफ से तैयार हो रही रणनीति को लेकर कही है।

दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू यादव से जब यह सवाल किया गया कि – भाजपा के तरफ से बिहार में सभी 40 लोकसभा सीट जितने का दावा कर रही है तो आप उनको कैसे मात देंगे। उसके बाद लालू यादव ने जवाब देते हुए कहा कि- हम उनको सीट जितने देंगे तभी न वो जीतेंगे। इस बार वो लोग (भाजपा) बिहार में एक भी सीट नहीं जितने देंगे, इतना तो तय है।

वहीं, लालू यादव से जब जम्मू कश्मीर को लेकर सदन में पेश किए गए बिल और अमित शाह के तरफ से नेहरु को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- अमित शाह को कुछ मालूम है, वो कुछ भी बोलते रहता है। आज जो कुछ भी हो रहा है उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार है। इसके वजह से ही आज देश का बुरा हाल हो गया है, उसको कुछ भी जानकारी नहीं रहता है।

उधर, विपक्षी गठबंधन की बैठक को लेकर लालू यादव ने कहा कि- दिल्ली में बैठक होने वाली है।डेट तो तय हो ही गया है। दिल्ली में 17 दिसंबर और 18 दिसंबर को मीटिंग होगी, इसमें सभी लोग शामिल होंगे। सभी मुद्दों पर बातचीत होगी, इसमें तय किया जाएगा। इसके अलावा 2024 की तैयारी को लेकर के कहा कि- हम लोग की तैयारी पूरी है और इस बार हमलोग की जीत होगी, यह तय है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें