एनडीए में सीट शेयरिंग की खींचतान के बीच चिराग पासवान को बड़ा झटका, लोजपा (रामविलास) के प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह ने दिया इस्तीफा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर चल रही तनातनी के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब लोजपा (आर) एनडीए में सम्मानजनक सीटों की मांग को लेकर दबाव बना रही है।

जानकारी के अनुसार, कुमार सौरभ सिंह झारखंड विधानसभा चुनाव में चतरा सीट के प्रभारी रह चुके हैं और पार्टी की रणनीतिक टीम का अहम हिस्सा थे। वे चिराग पासवान के “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने वाली कोर टीम में भी शामिल थे। उनके इस्तीफे को पार्टी के संगठन और रणनीति के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

मूल रूप से औरंगाबाद जिले के निवासी और राजपूत समाज से आने वाले कुमार सौरभ सिंह का पार्टी छोड़ना, लोजपा (रामविलास) के लिए जातीय और राजनीतिक दोनों दृष्टि से नुकसानदेह माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए में लोजपा (आर) 35 से 40 सीटों की मांग कर रही है जबकि भाजपा 25 सीटें देने के पक्ष में है। इसी बीच पार्टी के भीतर से इस तरह के इस्तीफे का आना, चिराग पासवान के लिए अंदरूनी संकट की नई चुनौती बन सकता है।

  • Related Posts