विधानसभा चुनाव के बीच CM नीतीश पहुंचे JDU दफ्तर, बड़े नेताओं के साथ कर रहे मंत्रणा

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई और सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक जेडीयू दफ्तर पहुंचे, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

JDU दफ्तर में जुटे बड़े नेता, अंदर हो रही अहम बैठक

सूत्रों के मुताबिक, जदयू कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के साथ लंबी मंत्रणा जारी है।
बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं।

माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार इस बैठक में

  • मतदान के रुझान
  • प्रत्याशियों की स्थिति
  • और चुनावी रणनीति
    पर चर्चा कर रहे हैं।

जेडीयू में हलचल तेज, ललन सिंह के घर भी पहुंचे नीतीश कुमार

इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के पटना स्थित आवास भी पहुंचे।
दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चुनाव के बीच यह मुलाकात इसलिए भी अहम बनती है क्योंकि एनडीए सहयोगी दलों द्वारा सीएम चेहरे को लेकर पैदा किए गए कन्फ्यूजन के बाद बीजेपी ने कल ही साफ किया था कि —
“चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।”

14 नवंबर को मतगणना, इससे पहले बढ़ी सियासी हलचल

बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी है और 14 नवंबर को मतगणना होनी है।
जदयू और एनडीए की बैठकें तेज होने से साफ है कि सभी दल नतीजों से पहले रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    गृह मंत्री की चेतावनी के बीच : बाइक सवार अपराधियों का तांडव – BJP विधायक के PA विनोद दास को ओवरटेक कर गोलियां दागीं

    Share मुजफ्फरपुर। एक ओर गृह मंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों को राज्य छोड़ने या अपराध का रास्ता त्यागने की सलाह दे रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अपराध की बड़ी घटनाएं सामने…

    शीतकालीन सत्र में तेजस्वी की अनुपस्थिति पर सियासत तेज, जदयू का हमला — “विपक्ष टुअर हो गया”

    Share पटना। बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की लगातार गैरमौजूदगी को लेकर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी सत्र के पहले दिन शपथ ग्रहण…