Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

दिल्ली में ‘एम्बेसडर्स’ मीट’ का हुआ आयोजन…कई देशों के प्रतिनिधिमंडल-राजदूत हुए शामिल

ByLuv Kush

दिसम्बर 10, 2024
fcb53971 55f7 4027 a03a f76d40d5de55 jpeg

बिहार का उद्योग विभाग सूबे में बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने में जुटा है. इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली में  “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – एम्बेसडर्स’ मीट” का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया. यह कार्यक्रम आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ समिट 2024 जो 19-20 दिसंबर को पटना में प्रस्तावित है इसके एक प्रस्तावना कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया गया।

बिहार सरकार के उद्योग विभाग द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित “बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – एम्बेसडर्स’ मीट” नई दिल्ली के प्रतिष्ठित होटल ताजमहल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसमें बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, और उद्योग विभाग की सचिव बंदना प्रेयशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने विचार साझा किए. इस आयोजन में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिमंडलों, राजदूतों और वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें अमेरिका, रूस और जापान जैसे देशों के साथ-साथ इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स, टीपीसीआई, एफआईईओ, एईपीसी, यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल और यूके-इंडिया बिजनेस काउंसिल जैसे प्रतिष्ठित व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

अपने मुख्य संबोधन में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार के औद्योगिक विकास और सतत विकास की दिशा में हो रही प्रगति को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, ”बिहार एक व्यवसाय-अनुकूल माहौल बनाने में अग्रणी है, जहां रणनीतिक नीतियों को समावेशी विकास के दृष्टिकोण के साथ जोड़ा गया है। हम आर्थिक समृद्धि और वैश्विक साझेदारी को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“  उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने राज्य की असीम संभावनाओं को रेखांकित करते हुए कहा, ”बिहार खाद्य प्रसंस्करण, अक्षय ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। एम्बेसडर्स’ मीट जैसे कार्यक्रम दीर्घकालिक सहयोग को मजबूत करने और बिहार को नवाचार एवं निवेश का केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।“

इस कार्यक्रम में बिहार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सतत औद्योगिक प्रक्रियाओं और क्षेत्र-विशिष्ट विकास रणनीतियों पर प्रकाश डाला गया। विभिन्न विभागीय सचिवों, जैसे आईटी, श्रम, और ऊर्जा, ने निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य की पहलों पर प्रस्तुतियां दीं। विदेशी प्रतिनिधिमंडलों और उद्योग जगत के नेताओं के साथ हुई संवादात्मक चर्चा ने व्यापारिक संबंधों के विस्तार, द्विपक्षीय सहयोग और बिहार के विकास पथ के साथ वैश्विक विशेषज्ञता के मेल को बढ़ावा दिया।  एम्बेसडर्स’ मीट ने आगामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स’ समिट 2024 के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया और बिहार को वैश्विक व्यापार और निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य के रूप में स्थापित किया। यह पहल राज्य की प्रगतिशील, समावेशी और निवेशक-केंद्रित औद्योगिक दृष्टि को दर्शाती है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading