इसके जरिए भुगतान करना आसान होने के साथ-साथ रिश्वत के लेन-देन पर भी अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है लेकिन ई-चालान कुछ लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है. बिहार के रोहतास में एक हार्वेस्टर गाड़ी मालिक ने गलता ई-चालान के खिलाफ थाने में शिकायत की है.
बिहार की गाड़ी का यूपी में चालान: ई-चालान के कारण वाहन मालिकों की परेशानी बढ़ती जा रही है. परिवहन विभाग की गलती के कारण घर में खड़ी गाड़ी का दूसरे राज्य के शहर में चालान कर दिया जा रहा है. ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास से आया है. रोहतास की एक गाड़ी का चालान यूपी के लखनऊ में कर दिया गया है.
लखनऊ परिवहन विभाग का मैसेज: जिले के काराकाट के लोरीबांध गांव निवासी रामबचन सिंह के पुत्र परमेंद्र सिंह ने इसको लेकर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2025 को दोपहर 1:45 बजे मोबाइल पर मैसेज आया. पता चला कि उनकी गाड़ी का 5000 रुपए का चालन बिहार में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हो गया है.
“हार्वेस्टर गाड़ी घर बाहर तिरपाल से ढक कर खड़ी थी, लेकिन उत्तरप्रदेश के बनारस से लखनऊ शहर के बीच में किसी ट्रक की फोटो खीच कर गाड़ी का चालान काट दिया गया है. पांच हजार रुपये के ई-चालान का मैसेज आया तो वह हैरान रह गए.” – परमेंद्र सिंह, वाहन मालिक
छानबीन में जुटी पुलिस: काराकाट अपर थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने बताया की मामले में एक आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमे थाना क्षेत्र के लोरीबांध गांव निवासी परमेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके घर के बाहर खड़ी हार्वेस्टर गाड़ी की उत्तरप्रदेश में ई-चालान काट दिया गया है. उनके हार्वेस्टर गाड़ी की नंबर बीआर 24 जीसी 8388 है.
“वाहन मालिक की ओर से शिकायत दर्ज करायी जा रही है. आदेवन में कहा गया है कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी है और यूपी में चालान हो गया है. इसका मैसेज आया है. इसकी छानबीन की जा रही है.” -रवि भूषण कुमार, काराकाट अपर थानाध्यक्ष
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.