ब्रज में जन्मे कन्हैया का अद्भुत और अलौकिक दृश्य, जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

मथुरा/वृंदावन, 17 अगस्त। पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व आज हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मथुरा और वृंदावन में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है।

मध्यरात्रि में हुआ श्रीकृष्ण का प्राकट्य

जन्माष्टमी के दिन रात के 12:00 बजे के ठीक समय पर मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़े, झांझ-मंजीरे और मृदंग की धुन गूंज उठी। मंदिर परिसर में भव्य भजन-कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। भक्तजन इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए दूर-दूर से आए और कृष्ण कन्हैया की जय-जयकार से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।

मुख्यमंत्री ने भी की पूजा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर का दौरा कर प्राकट्योत्सव में शामिल हुए और भक्तों के साथ मिलकर भगवान श्रीकृष्ण को नमन किया।

श्रद्धालुओं का उत्साह

भक्तजन मंदिर के कोने-कोने में कन्हैया के जयकारे लगाते हुए झूमते नजर आए। बच्चों ने मंदिर में बाल-लड्डू और झूले वाले कृष्ण के रूप में सजे, जिससे जन्माष्टमी का माहौल और भी मनमोहक बन गया।

20250817 001309

इस अवसर पर मथुरा-वृंदावन में विशेष आरती, झांकियां और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिससे इस पावन पर्व की भव्यता और भक्ति भाव झलक रहा था।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    8 दिसंबर 2025 का पंचांग: चतुर्थी तिथि, पुष्य नक्षत्र और ब्रह्म योग के साथ शुभ सोमवार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 8, 2025

    Continue reading