पटना। राजधानी पटना में अपराधियों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए PMB/PNB बैंक लूट कांड के मास्टरमाइंड अमन शुक्ला (38 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी चौक के पास हुई, जहां बाइक सवार अपराधियों ने अमन शुक्ला को उसकी पत्नी और आठ वर्षीय बेटे के सामने गोलियों से भून दिया।
पत्नी और बच्चे के सामने की गई हत्या
जानकारी के अनुसार, अमन शुक्ला अपनी पत्नी और बेटे के साथ बाइक से बच्चे की थेरेपी कराकर लौट रहा था। जैसे ही वे विद्यापुरी पार्क के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और बेहद करीब से कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलियां सिर, छाती और पेट में लगीं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई।
इंग्लिश टीचर से बैंक डकैती का मास्टरमाइंड
पुलिस जांच में सामने आया है कि अमन शुक्ला दोहरी जिंदगी जी रहा था। बाहर से वह एक इंग्लिश टीचर था और पटना के कई कोचिंग संस्थानों में पढ़ाता था, लेकिन आपराधिक रिकॉर्ड में उसका नाम 2020 में अनीसाबाद स्थित पीएनबी बैंक से 52 लाख रुपये की डकैती के मास्टरमाइंड के रूप में दर्ज था।
2020 की डकैती में अहम भूमिका
2020 की इस बड़ी डकैती में अमन शुक्ला ने अपने सहयोगी हरिनारायण के साथ मिलकर ऐसे लोगों को गिरोह में शामिल किया था, जिनका पहले कोई आपराधिक इतिहास नहीं था। पुलिस ने इस मामले में अमन शुक्ला, हरिनारायण, प्रफुल्ल आनंदपुरी, सोनेलाल और गणेश बुद्धा को गिरफ्तार किया था। इनके पास से 33 लाख रुपये नकद, जेवरात, शराब, हथियार और मोटरसाइकिलें बरामद हुई थीं। पुलिस ने करीब 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के बाद अमन तक पहुंच बनाई थी।
सोशल मीडिया से रहता था दूर
पुलिस के मुताबिक अमन शुक्ला बेहद शातिर अपराधी था। वह मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का उपयोग नहीं करता था और डकैती के दौरान डिजिटल माध्यमों से पूरी तरह दूरी बनाए रखता था। पुलिस को संदेह है कि वह मुजफ्फरपुर और वैशाली के कई लूटकांडों में भी शामिल रहा है। मई 2025 में जेल से रिहा होने के बाद वह दोबारा शिक्षक बनकर सामान्य जीवन जी रहा था।
गैंगवार या पुरानी रंजिश की आशंका
पुलिस इस हत्या को गैंगवार या पुरानी आपराधिक रंजिश से जोड़कर देख रही है। आशंका जताई जा रही है कि लूट की रकम के बंटवारे या पुराने विवाद के कारण वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने पहले रेकी की और फिर परिवार के सामने हमला किया।
पुलिस की कार्रवाई
पूर्वी पटना के सिटी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। शूटर्स की तस्वीर और बाइक नंबर कैमरे में कैद हुए हैं। चार विशेष टीमों का गठन कर छापेमारी की जा रही है।
परिचय कुमार, सिटी एसपी (ईस्ट) ने कहा कि पुलिस मानवीय सूचना तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों की पहचान कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।


