Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

”अपने नेताओं के अनर्गल बयानबाजी पर कार्रवाई करे सभी पार्टी, नहीं तो जनता इलाज को तैयार”, बोले पप्पू यादव

ByLuv Kush

मार्च 14, 2025
IMG 2054

बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि सभी पार्टी अपने नेताओं के अनर्गल देने पर कार्रवाई करे, नहीं तो जनता इलाज करने के लिए तैयार है।

बिहार की धरती सभी धर्मों के अनुयायियों को एक भाव से देखती है- Pappu Yadav

पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने गुरुवार को होली मिलन के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संबंधित पार्टी अपने नेताओं के अनर्गल बयानबाजी पर कार्रवाई करे, नहीं तो जनता इलाज को तैयार है। उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था सरकार का काम है। होली और रमजान सौहार्दपूर्ण माहौल में लोग मनायें। इसके लिए युवाओं को नफरत के विचार से दूर रहना होगा। सांसद ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ऐसे माहौल बनाने के लिए एजेंडे पर कुछ ऐसे नेताओं को तैयार करती है, जिससे वह सांप्रदायिकता फैलाने पर काम कर सके। उन्होंने कहा कि बिहार चिराग पासवान, कन्हैया कुमार, तेजस्वी यादव जैसे युवाओं के तरफ आशावादी नजर से देख रहा है। बिहार की धरती सभी धर्मों के अनुयायियों को एक भाव से देखती है। सरकार तय करेगी कि होली हो या रमजान जनता पूर्ण सुरक्षा में शांति सछ्वाव माहौल में मनाये।

होली और रमजान दोनों प्रेम और शांति से मनाएंगे- Pappu Yadav
पूर्णिया सांसद (Pappu Yadav) ने कार्यकर्ताओं को टीका लगाकर हर धर्म के लोगों के बीच सछ्वाव बचाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्कृति गंगा-जमुना की तहजीब वाली है, ऐसे में सांप्रदायिक सोच कभी हावी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा कि हम सब साझी संस्कृति वाले हैं। होली और रमजान दोनों प्रेम और शांति से मनाएंगे। होली सभी बिहार वासियों के जीवन में ख़ुशी लाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *