‘सभी घटक दल राष्ट्र प्रथम के भाव से चलते हैं, PM मोदी राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं’- विजय सिन्हा

पटना: एनडीए के नेता नरेंद्र मोदी रविवार को प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेंगे. शुक्रवार को उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. उन्होंने समर्थन पत्र भी राष्ट्रपति कौ सौंपा. इस दौरान दिल्ली पहुंचे विजय सिन्हा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है. साथ ही नरेंद्र मोदी को बधाई भी दी है।

‘तीसरी बार सेवा करने का अवसर मिला’: उन्होंने कहा है कि देश की जनता ने तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी को सेवा करने का अवसर दिया है. यह जनादेश विकसित भारत, भ्रष्टाचार मुक्त भारत चाहता है. सभी घटक दल राष्ट्र प्रथम के भाव से चलना चाहते हैं और प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं।

‘मोदी विकास को लेकर संकल्पित’: बता दें कि बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने जमकर पसीना बहाया था. उन्होंने पीएम मोदी के साथ बिहार की सभी सभाओं में भाग लिया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि जनता समझ चुकी है कि देश में जहां नरेंद्र मोदी विकास को लेकर संकल्पित हैं और विकास कर रहे हैं. वहीं, बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का काम हो रहा है।

एनडीए के नेता चुने गए मोदी: बता दें कि, एनडीए की बैठक में शुक्रवार को नरेंद्र मोदी को तीसरी बार संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. संसद के सेंट्रल हॉल में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के नवनिर्वाचित सांसदों की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगी. बैठक को संसदीय दल के नेता मोदी ने संबोधित किया और सहयोगी दलों का आभार जताया।

GridArt 20240608 125431374

रिकॉर्ड बनाएंगे मोदी: एनडीए का नेता चुने जाने के बाद नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. अब नरेंद्र मोदी देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी, पीएम पद की शपथ लेते ही इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading
भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
  • Luv KushLuv Kush
  • दिसम्बर 5, 2025

Continue reading

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *