भागलपुर में अजीत शर्मा का विशाल जनसंपर्क अभियान, दर्जनों मोहल्लों में घूमकर मांगा समर्थन

कहा—“मैंने ईमानदारी से सेवा की है, 11 नवंबर को फिर मौका दें”

भागलपुर। विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अजीत शर्मा ने जनसंपर्क अभियान को बेहद तेज कर दिया है। गुरुवार को उन्होंने शहर के कई वार्डों में लगातार पैदल घूमकर लोगों से मुलाकात की और 11 नवंबर को वोट देने की अपील की।

एक दिन में दर्जनों इलाकों का दौरा

अजीत शर्मा ने आज वार्ड 11 और वार्ड 5, 6, 8 तथा बड़ी-छोटी खंजरपुर सहित आधे शहर में ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया।
वे जिस-जिस मोहल्ले से गुजरे, वहां लोगों ने उनसे हाथ मिलाया, बातें कीं और अपनी समस्याएँ साझा कीं।

उन्होंने इन क्षेत्रों का दौरा किया:

  • ललमटिया चौक
  • नसरतखानी
  • तांती टोला
  • गढ़कछारी
  • आउटपोस्ट लेन
  • फांड़ी गली
  • नाथनगर चौक
  • मोमीन टोला
  • नाथनगर बाजार
  • मनसकामनाथ चौक
  • हरिजन टोला
  • मारवाड़ी पट्टी
  • उत्तर टोला
  • धोबी टोला
  • सुजापुर
  • अनाथालय रोड
  • थाना चौक
  • बाबू टोला
  • बरईचक
  • बड़ी खंजरपुर
  • नवीनचंद्र गांगुली रोड
  • भारतमाता चौक
  • छोटी खंजरपुर मंडल टोली
  • एस.एम. कॉलेज रोड
  • मनाली चौक
    और आसपास के सभी मोहल्ले

“मेरी सेवा देखी है, इस बार आशीर्वाद दीजिए” — अजीत शर्मा

मतदाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा,
“मैंने अपने पूरे कार्यकाल में ईमानदारी और निष्ठा से आपकी सेवा की है। बिना भेदभाव के हर वार्ड में काम कराया है। 11 नवंबर को EVM के क्रमांक 1 पर बटन दबाकर मुझे भारी मतों से विजयी बनाएं।”

उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल रहे। जगह-जगह जनता ने उन्हें घेरकर अपनी समस्याएँ बताईं, जिन पर उन्होंने समाधान का आश्वासन दिया।

कौन-कौन रहे साथ

जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मौजूद प्रमुख लोग:
जाबीर अंसारी, मनीष यादव, ई. रवि कुमार, अमरकांत मंडल, सैफुल्ला अंसारी, मो. अयाज़, मो. जुम्मन, जावेद सालेह अंसारी, गुलाम हैदर, संजय बुधिया, गोविंद बनर्जी, अजीत यादव, मो. जहांगीर समेत कई कार्यकर्ता।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading