WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
Bhagalpur Airport scaled

बिहार के दरभंगा और झारखंड के देवघर में एयर पोर्ट चालू होने से लोगों को बहुत सुविधा हो रही है। पूर्णिया के चूनापुर एयर पोर्ट के विकास के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए भागलपुर भाजपा जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने भागलपुर में भी एयर पोर्ट बनाने की मांग की है।

जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने बताया कि पूर्णिया एयर पोर्ट बन जाने से पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के साथ साथ भागलपुर क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। अभी पटना, दरभंगा, देवघर या बागडोगरा जाना पड़ता है। जिला प्रवक्ता इंदु भूषण झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केन्द्र की उड़ान योजना के तहत बहुत ही तेजी से देश भर में एयर पोर्ट की संख्या में बढ़ोतरी की है। घरेलू उड़ानों कि संख्या बढ़ने से आम आदमी के लिए हवाई यात्रा सुलभ हुई है। भागलपुर बहुत पुराना व्यापारिक शहर रहा है।

खास कर सिल्क उत्पाद देश और विदेश जाता है और इससे जुड़े व्यापारियों का आना जाना होता है। शहर के लोगों को व्यापारिक एवं चिकित्सा क्षेत्र के कार्यों के लिए भी आने जाने में आसानी होगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जानकारी के लिए बता देता हूं की भागलपुर शहर के लोगों का वर्षो पुराना मांग भी रहा है कि भागलपुर में एयर पोर्ट का निर्माण यथा शीघ्र हो।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें