Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले – जल्द हकीकत बन जाएगी हवाई टैक्सी

ByKumar Aditya

सितम्बर 13, 2024
Modi air jpeg

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा सरकार देश को उन्नत हवाई परिवहन के लिए तैयार कर रही है और जल्द ही हवाई टैक्सी एक हकीकत बन जाएगी। उन्होंने भारतीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के साथ विमान यात्रा समावेशी हो गई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र की विकास में प्रमुख भूमिका है और यह कई नौकरियां भी पैदा करता है। इसलिए यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जाने चाहिए कि आसमान सभी के लिए खुला रहे और लोगों का उड़ान भरने का सपना पूरा हो। प्रधानमंत्री राजधानी में नागरिक उड्डयन पर दूसरे एशिया प्रशांत मंत्री स्तरीय सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इसमें उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सर्किट बनाने का भी सुझाया दिया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मध्य वर्ग के लोगों को उड़ान भरने की सुविधा देने वाली क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत, 1.40 करोड़ लोगों ने विमान से यात्रा की है।

29 देशों के प्रतिनिधि सम्मेलन में पहुंचे

बुधवार को शुरू हुए इस दो दिवसीय सम्मेलन में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के परिवहन और विमानन मंत्री, नियामकीय निकाय और उद्योग विशेषज्ञ शामिल हुए। सम्मेलन में 29 देशों के लगभग 300 प्रतिनिधि शामिल हुए।