20250612 150357
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

एअर इंडिया ने जारी किया बयान, जांच में पूरा सहयोग

अहमदाबाद।एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि फ्लाइट AI171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक के लिए रवाना हुई थी, टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गई। यह विमान गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान में कुल 242 यात्री और क्रू सदस्य सवार थे। इनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल थे।

घायलों का इलाज जारी

एअर इंडिया के मुताबिक, हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

यात्रियों के परिजनों और अन्य जानकारी के लिए एयर इंडिया ने हेल्पलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है।

जांच में सहयोग का आश्वासन

एयर इंडिया ने बताया कि वह हादसे की जांच कर रही संबंधित एजेंसियों को पूरा सहयोग दे रही है।

अपडेट्स सोशल मीडिया और वेबसाइट पर

एअर इंडिया ने कहा है कि हादसे से जुड़ी ताज़ा जानकारी X (x.com/airindia) और एयर इंडिया की वेबसाइट (airindia.com) पर नियमित रूप से साझा की जाएगी।