Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

भागलपुर में पंजाब नेशनल बैंक के AIPNBOA ने आयोजित की वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग

89c97c1e 4392 4259 8802 a30196b3437d jpg

अखिल भारतीय पंजाब नैशनल बैंक अधिकारी संघ, भागलपुर मंडल समिति ने दिनांक 07 जनवरी 2024 को स्थानीय होटल में वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया। इस जनरल बॉडी मीटिंग के आयोजन का मुख्य उद्देश्य पंजाब नैशनल बैंक, भागलपुर मंडल के अधिकारियों के कार्य के दौरान उनके समक्ष आ रही समस्याओं से रूबरू होने, उनकी समस्यों को बैंक प्रबंधन तक पहुँचाना एवं उनका तत्काल निराकरण हेतु प्रयास करना है।

उक्त बैठक में AIPNBOA के सचिव  सुनील कुमार शर्मा ने सभा में उपस्थित समस्त अधिकारियों को AIPNOBA की उपलब्धियों से अवगत कराया। वार्षिक जनरल बॉडी मीटिंग के मुख्य अतिथि प्रभाष चन्द्र लाल, मंडल प्रमुख, मंडल कार्यालय, भागलपुर ने यह आश्वाशन दिया कि वे बैंक प्रबंधन कि ओर से स्टाफ हित में हर संभव प्रयास करेंगे। पटना से पधारें सुनील कुमार, पूर्व सचिव, पटना एवं पूर्व उपाध्यक्ष, AIPNBOA (आल इंडिया) ने समस्त अधिकारियों को बैंक की अनुपालन नीतियों एवं इसके प्रभाव से अवगत कराया।

45bcd754 bd4a 43a5 b63b e884a1d21c4d jpg

पूर्व एजीएस बिहार डॉ राजेश कुमार झा ने सभी अधिकारियों बिना डरे अपनी- अपनी समस्याओं को इस मंच पर साझा करने अपील की। वहीं AIPNBEF के वर्किंग अध्यक्ष  बिहार कॉमरेड एपी सिंह ने कहा  की बैंक मे सरकार की नीतियो का विरोध एवं रोष प्रकट किया , भागलपुर के अध्यक्ष सुमित आनंद ने समस्त अधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित होने हेतु आभार व्यक्त किया।

उक्त बैठक में कामरेड बी बी चोबे , राज कुमार, राकेश रौशन, राजन साव , शैलेश कुमार , स्वेता  सिंह , संजीव सिंह एवं मंडल दो सौ अधिकारी मीटिंग मे उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी पंजाब नेशनल बैंक मंडल भागलपुर के अधिकारी राज कुमार ने दी.

 


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading