कृषि मंत्री रामकृपाल यादव पटना सिटी के जल्ला स्थित बाहरी धवलपुरा में किसान चौपाल में हुए शामिल, किसानों की समस्याएँ सुनीं

पटना। बिहार सरकार के नए कृषि मंत्री राम कृपाल यादव ने शनिवार को पटना सिटी के जल्ला क्षेत्र स्थित बाहरी धवलपुरा में आयोजित किसान परिचर्चा—किसान चौपाल में भाग लिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की मौजूदगी ने माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया। किसानों ने कृषि से जुड़ी चुनौतियां और समस्याएं सीधे मंत्री के समक्ष रखीं।

“कृषि विकास, किसान सुरक्षा और किसान सम्मान हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता” — रामकृपाल यादव

चौपाल को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र का व्यापक विकास सरकार का प्रमुख लक्ष्य है।
उन्होंने स्पष्ट कहा:

“किसानों की पीड़ा मेरी अपनी पीड़ा है। किसी भी कीमत पर किसानों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

मंत्री के इस बयान पर किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।

प्याज उत्पादन में बिहार देश में चौथे स्थान पर — कृषि मंत्री

उन्होंने बताया कि प्याज उत्पादन के मामले में बिहार देश में चौथे स्थान पर है और जल्ला क्षेत्र प्याज, आलू एवं विभिन्न सब्जियों का महत्वपूर्ण उत्पादक इलाका है।
रामकृपाल यादव ने कहा कि वे इस क्षेत्र की समस्याओं से पहले से परिचित हैं और इनके समाधान के लिए जमीन-स्तर पर ठोस कदम उठाए जाएंगे।

चौपाल के दौरान किसानों ने मंत्री को सामूहिक ज्ञापन सौंपा, जिसमें इन्हीं प्रमुख मांगों को शामिल किया गया—

  • नहरों का पक्कीकरण
  • नेशनल हाईवे के नीचे अंडरपास निर्माण
  • जलजमाव का स्थायी समाधान
  • समय पर बीज, उर्वरक व कीटनाशक उपलब्धता
  • सब्जी विक्रय केंद्र की स्थापना
  • सिंचाई हेतु नियमित बिजली आपूर्ति

किसानों ने कहा कि इन समस्याओं के समाधान से पूरे क्षेत्र की कृषि आय बढ़ेगी।

कृषि मंत्री का आश्वासन — “समयबद्ध कार्रवाई होगी, विभागों के बीच समन्वय मजबूत किया जाएगा”

मंत्री ने ज्ञापन में उठाए गए सभी मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि—

“जल्ला क्षेत्र की सभी समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हितों से जुड़े हर विषय पर पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है और परिणाम जल्दी दिखाई देंगे।

कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में किसान आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण मेहता, स्थानीय विधायक रत्नेश कुशवाहा, कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।
किसान चौपाल में किसानों ने खुलकर संवाद किया और सरकार के प्रति भरोसा व्यक्त किया।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…