
पटना, 26 मई 2025 – देश के चर्चित शिक्षकों में शुमार और युवाओं के दिलों पर राज करने वाले खान सर ने आखिरकार शादी कर ली है। दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने यह शादी बेहद गोपनीय तरीके से रचाई, जिसकी भनक किसी को भी नहीं लगी। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है।
क्लास में पढ़ाते समय अपने छात्रों से बात करते हुए खान सर ने हंसते हुए कहा,
“तुमलोगों को हमने एक चीज बताया नहीं है, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान ही मैंने शादी भी कर ली। अब आपलोगों के लिए भोज की व्यवस्था कर रहे हैं। ये बात सबसे पहले मैंने आपलोगों को बताई है क्योंकि मेरा वजूद आपलोगों से ही है।”
उनकी इस घोषणा से क्लास में मौजूद छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रों ने शोर मचाते हुए उनसे दुल्हन की फोटो दिखाने की मांग भी की।
कौन हैं खान सर की दुल्हन?
वायरल हो रहे शादी के कार्ड के अनुसार, खान सर की पत्नी का नाम A.S. Khan है। हालांकि, अभी तक उनकी तस्वीर या अन्य जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। गोपनीयता बरकरार रखते हुए खान सर ने इस विषय में कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है।
2 जून को रिसेप्शन, 6 जून को छात्रों के लिए विशेष भोज
खान सर ने बताया कि उनका शादी का डेट पहले ही तय हो गया था, लेकिन इसी दौरान देश में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
“भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति थी। ऐसे में मैंने सोचा कि देश सबसे ऊपर है। इसलिए शादी को निजी रखा और किसी को निमंत्रण नहीं दिया।”
उन्होंने कहा कि अब 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा 6 जून को सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष भोज का आयोजन भी किया गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। खान सर के लाखों छात्र और प्रशंसक उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उनके इस वीडियो क्लिप को लाखों बार देखा जा चुका है।
खान सर की शादी से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारी वेबसाइट से।