WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240109 150853596 jpg

बिहार के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सुपर स्पेशियलिटी विभाग में सहायक प्रोफेसर की कमी दूर हो जायेगी क्योंकि इसके लिए सरकार ने प्रकिया शुरू कर दी है.स्वास्थ्य विभाग की याचना के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 220 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है।

इस विज्ञापन के अनुसार 17 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं और ये आवेदन 28 परवरी तक किया जा सकता है.आवेदन के ठीक बाद बीपीएससी इसकी परीक्षा लेगी.कुल 220 साहयाक प्रोफेसर के पदों पर बहाली होगी.इसमें अलग अलग विभागो के लिए अलग-अलग सीटों की संख्या है.मिली जानकारी के अनुसार कुल 220 पदों में कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में 8,कार्डियोल़ॉजी में 19,न्यूरो सर्जरी में 22,न्यूरोलॉजी में 22,गैस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी में 7,नेफ्रोलॉजी में 24,इन्डोक्राइनोलॉजी में 8,प्लास्टिक सर्जरी में 26,शिशु सर्जरी में 3,यूरोलॉजी में 6,क्रिटिकिल केयर मेडिसिन में 35,वाइरोलॉजी में 21,गायनकोलॉजीकल ऑन्कोलॉजी में 21,मेडिकल ऑन्कोलॉजी में 4,सर्जिकल ऑन्कॉलोजी में 4 और निवारक ऑन्कोलॉजी में 4 पदों पर भर्ती होगी।

NDimgba4812c8ff5f409fbee325f782a889741 jpeg

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें