बिहार में एक साल बाद आज से खुल गए प्राइमरी स्कूल, इक्के-दुक्के में ही दिखी रौनक

Breaking News:
मेवालाल चौधरी के निधन पर मंत्री जीबेश कुमार ने शोक जताया, कहा-बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने नीतीश के नाइट कर्फ्यू के फैसले का विरोध किया
दरभंगा में पिस्टल के बल पर अपराधियों ने एक किराना व्यवसाई से तीन लाख रुपये लुटे
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद को लेकर हीनभावना के शिकार हैं सुशील मोदी: RJD नेता शिवानंद तिवारी
गया में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई: 2 ट्रक से 500 KG गांजा बरामद
Bihar,India
Monday, Apr 19, 2021
कोरोना महामारी के बीच 352 दिन बाद सोमवार से बिहार के प्राइमरी स्कूल (कक्षा 1 से 5 तक) खुल गए। राज्य सरकार ने सख्त दिशा-निर्देशों के साथ स्कूल खोलने की इजाजत दी है। हालांकि, सोमवार को कुछ स्कूल ही खुले। अधिकतर में यो तो ऑनलाइन फाइनल एग्जाम चल रहे हैं या फिर उनकी पूरी तैयारी नहीं है। आज कई सरकारी प्राइमरी स्कूल भी खुले। राजापुर के मैनुपरा मध्य विद्यालय में अच्छे खासे बच्चे देखे गए। यहां बच्चों का स्वागत शिक्षकों ने उनके हाथों में फूल देकर किया। हालांकि, कई स्कूलों में कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं किया।
पटना के कई नामचीन प्राइवेट प्राइमरी स्कूल नहीं खुले
राजधानी के ज्यादतर नामचीन प्राइवेट प्राइमरी स्कूल सोमवार से नहीं खुले। पटना में सेंट माइकल प्राइमरी स्कूल, नॉट्रेडम एकेडमी, सेंट जेवियर्स प्राइमरी स्कूल, डॉन बॉस्को प्राइमरी स्कूल, सेंट जोसेफ, सेंट कैरेंस प्राइमरी स्कूल, DAV स्कूल बोर्ड कॉलोनी जैसे बड़े स्कूल बंद रहे। DAV स्कूल स्कूल में छठी से ऊपर की कक्षा में परीक्षा चल रही है इसलिए प्राइमरी सेक्शन को नहीं खोला गया है। वहीं क्राईस्ट चर्च स्कूल के बच्चों की परीक्षा खत्म हो गई है। इसलिए क्लास बंद है। माउंट कॉर्मेल स्कूल में ऑनलाइन परीक्षा होगी एवं क्लास नये सत्र में खुलेगा।
कई स्कूलों में फीस की रसीद मांगी गई
वहीं खुलने वाले स्कूलों में अधिकतर बहुत ही स्थानीय स्तर के रहे। कई स्कूलों में यह भी देखा गया कि पहले फीस की रसीद मांगी गई फिर बच्चों को अंदर जाने दिया गया। राजीव नगर में कमला नेहरू शिशु विहार उच्च विद्यालय और प्रेमा हाई स्कूल खुले रहे।
सरकारी स्कूलों में तैयारी अधूरी है
उधर, सरकारी स्कूलों में भी तैयारी अधूरी है। सरकारी स्कूलों को अभी तक मास्क नहीं भेजे गए हैं। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया गया है, लेकिन सरकार के आदेश का ही पालन नहीं हो रहा है। रविवार तक किसी भी स्कूल में मास्क नहीं पहुंचा था, जिससे कोरोना के सेकेंड फेज के खतरे के बीच बच्चों की क्लास चलेगी।
भागलपुर में बिना मास्क के ही दिखे बच्चे
भागलपुर के सरकारी स्कूलों में कोई खास रौनक नहीं दिखी। शहर के DVC चौक स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों की संख्या काफी कम देखी गई। यहां न सैनिटाइजेशन की व्यवस्था है और न ही मास्क की व्यवस्था की गई है। बच्चों का कहना है कि विद्यालय द्वारा अब तक मास्क नही दिया गया है।
विद्यालय में कक्षा होने का समय 10 बजे था, जबकि शिक्षकों के आने समय 9 ही था लेकिन 9: 53 बजे तक शिक्षक नहीं दिखे। अभिभावकों का कहना है कि बच्चे 9: 30 बजे से ही स्कूल पहुंचने लगे थे लेकिन शिक्षक तय समय तक नहीं पहुंचे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि समय पर नहीं आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई होगी।
वहीं शहर के कई प्राइवेट प्राइमरी स्कूल आज बंद दिखे। शहर के DAV स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में आज बच्चे नहीं दिखे। स्कूल प्रबंधन के अनुसार आज से ऑनलाइन एग्जाम शुरू हो गया है। मार्च के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट का प्रकाशन होगा। इसके बाद अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह से वर्ग संचालन शुरू हो जाएगा। वहीं कार्मेल स्कूल के प्राइमरी सेक्शन में बच्चे नहीं दिखे। 5 से 6 मार्च के बीच रिजल्ट जारी किया जाएगा।
गया के स्कूलों में दिखे बच्चे
गया में नामचीन प्राइवेट प्राइमरी स्कूल आज खुल गए। शहर के GD पब्लिक स्कूल, सिटी पब्लिक स्कूल, मदर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चे सुबह 8: 30 बजे से आने लगे। स्कूलों के अंदर सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई थी। हालांकि, जो बच्चे ऑटो से आ रहे थे वे बिना मास्क के ही नजर आए। ऑटो में सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती दिखी। यहीं नहीं कुछ अभिभावक भी बिना मास्क के बच्चों के साथ देखे गए।
आरा में बच्चों की आरती उतारी गई
आरा के धोबीघटवां मोड़ के पास स्थित बचपन में बच्चों का स्वागत अलग तरीके से किया गया। स्कूल गेट बच्चों की आरती उतारी गई और तिलक लगाया गया। साथ ही स्कूल में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया गया। वहीं शहर जीन पॉल पब्लिक स्कूल, संभावना पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन एकादमी खुले दिखे। वहीं कई स्कूलों में प्राइमरी सेक्शन बच्चे आए तो हैं लेकिन उनकी संख्या काफी कम है।