Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

खान सर के बाद अब BPSC ने गुरु रहमान को भी भेजा लीगल नोटिस, लगाए यह गंभीर आरोप

ByLuv Kush

जनवरी 11, 2025
IMG 6984 jpeg

बिहार लोक सेवा आयोग ने चर्चित खान सर को लीगल नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा है। खान सर के बाद बीपीएससी ने गुरु रहमान को भी लीगल नोटिस जारी किया है और आरोप लगाया है कि उन्होंने खान सर के साथ मिलकर छात्रों को आयोग के खिलाफ भड़काया है।

बीपीएससी ने गुरु रहमान पर आरोप लगा या है कि उन्होंने 70वीं बीपीएसी परीक्षा के दौरान नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों के बीच भम्र फैलाया है और खान सर के साथ मिलकर बच्चों को आयोग के खिलाफ उकसाने का काम किया है। इससे पहले बीपीएससी ने खान सर को नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर माफी मांगने को कहा है। अगर दोनों माफी नहीं मांगते हैं तो आयोग इनके खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।

उधर, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने खान ग्लोबल के पांचों कोचिंग सेंटर को यह नोटिस भेजा गया है। खान सर पर यह आरोप है कि उन्होंने आयोग के अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अपमानजनक गलत शब्दों का प्रयोग किया था। अधिकारियों पर टिप्पणियां की थी। इसी बात को लेकर आयोग ने दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोगबाग, पटना के बोरिंग रोड, पटना के मुसल्लहपुर हाट और प्रयागराज वाले कोचिंग सेंटर पर पांच पन्ने का लीगल नोटिस भेजा है।

इससे पहले पटना के गर्दनीबाद में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर पटना पुलिस गुरु रहमान को नोटिस भेजा था और पेपर लीक से जुड़े सबूत पेश करने को कहा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *