लालू यादव पर ED की कार्रवाई के बाद विजय सिन्हा ने खूब सुनाया, चपरासी के क्वार्टर में रहने वाले करोड़ों के मालिक कैसे ?…
आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की संपत्ति को ईडी द्वारा अटैच किये जाने को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एक तरफ जहां जदयू के लोग लालू के समर्थन में उतर आए हैं, तो वहीं भाजपा के नेता लालू यादव पर आरोप लगा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष विजय सिंह ने पूछा है कि ”चपरासी क्वार्टर में रहने वाले लालू यादव 150 करोड़ के महल तक कैसे पहुंचे?
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि लालू यादव द्वारा अर्जित की गई संपत्ति भ्रष्टाचार के जरिए है. यही कारण है कि आज जांच एजेंसी उसकी जांच कर रही हैं. संपत्ति के बारे में जानकारी मिल रही है तो संपत्ति जब्त की जा रही है. इसपर राजद के लोगों में बौखलाहट है. राजद के नेता इस मामले में तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
विजय सिन्हा ने कहा कि राजद के लोग इसको लेकर जो कुछ कह रहे हैं वह गलत बयानी कर रहे हैं. जो सच्चाई है वह सामने आ रही है. इसमें कहीं से भी मोदी सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. देश में कहीं भी अगर भ्रष्टाचार हुआ हो और उसकी संपत्ति मिलती हो, उसके आरोपी सामने आते हैं तो उन पर कार्रवाई होती हैं. जो जांच एजेंसी है वह स्वतंत्र है और स्वतंत्र रूप से इस तरह की कार्रवाई होती रहती है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.