“जागरूकता के बाद अब कार्रवाई: जमुई में चालकों से ₹3.08 लाख का चालान वसूला गया”

जमुई में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस की अपील को लोगों ने नज़रअंदाज़ कर दिया था। पिछले कई दिनों से एसपी विश्वजीत दयाल शहर में लोगों को फूल देकर, हाथ जोड़कर और निवेदन करके समझा रहे थे कि वे हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएँ और ट्रिपल लोडिंग से बचें, लेकिन उनकी अपील का कोई बड़ा असर दिखाई नहीं दिया।

आख़िरकार पुलिस को सख्ती के साथ सघन वाहन जांच अभियान चलाना पड़ा।


कटौना बायपास मोड़ पर सघन जांच, ₹3.08 लाख का चालान

सोमवार को एसपी विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में कटौना बायपास मोड़ पर बड़े पैमाने पर वाहन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान में—

  • ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई
  • मौके पर ही भारी जुर्माना
  • परिवहन विभाग, मलयपुर व बरहट थाना की संयुक्त कार्रवाई

इस संयुक्त ऑपरेशन में कुल ₹3,08,000 का चालान काटा गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि आगे भी नियम तोड़ने वालों पर यही सख्ती जारी रहेगी।


वाहन चालकों ने बदल लिया रास्ता

अभियान की भनक मिलते ही कई वाहन चालक रास्ता बदलते देखे गए।
लोगों का यह रवैया इस ओर इशारा करता है कि वे नियमों का पालन करने के बजाय उनसे बचने की कोशिश करते हैं, मानो उन्होंने “हम नहीं सुधरेंगे” की कसम खा रखी हो।


पुलिस की बड़ी टीम रही मौजूद

सघन वाहन जांच अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे—

  • डीटीओ कुमार सुनील
  • यातायात डीएसपी मनोज कुमार पाठक
  • एमबीआई विकास कुमार
  • अंचल निरीक्षक संजय कुमार
  • यातायात थाना अध्यक्ष आर.एन. अकेला
  • मलयपुर थाना अध्यक्ष विकास कुमार
    साथ ही जिला पुलिस बल की कई टीमें भी तैनात रहीं।

‘7 दिन तक दी समझ, अब कार्रवाई अनिवार्य’ — एसपी

एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि पिछले सात दिनों से लोगों को जागरूक किया गया था।
लेकिन जब नियमों का उल्लंघन जारी रहा तो कार्रवाई करना ज़रूरी हो गया।

उन्होंने कहा—

“यह अभियान आम जनता की सुरक्षा के लिए है। यातायात नियमों का पालन किया जाएगा तो सड़क हादसों में कमी आएगी। आगे भी ऐसे अभियान नियमित रूप से चलाए जाएंगे।”


एसपी की अपील

एसपी ने सभी वाहन चालकों से फिर अपील की—

  • बाइक चलाते समय हेलमेट अनिवार्य पहने
  • चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना न भूलें
  • ट्रिपल लोडिंग एवं तेज गति से बचें

उन्होंने कहा कि यातायात नियम न सिर्फ आपकी बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी अत्यंत ज़रूरी हैं


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    औरंगाबाद में दर्दनाक हादसा: संदिग्ध लड्डू खाने से 6 साल के दिव्यांशु और 8 माह की बहन अंशिका की मौत, गांव में दहशत

    Continue reading
    पटना में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा: बेकाबू कार ने 6 लोगों को कुचला, 60 वर्षीय चांसी राय की मौत; CCTV फुटेज सामने आया

    Continue reading