शादी के 5 साल बाद पति को छोड़, खुद से 20 वर्ष बड़े प्रेमी के साथ रहने लगी युवती, उसके बाद जो हुआ हिल गई पुलिस

खबर मध्यप्रदेश के मुरैना से है कहते हैं कि जब किसी को प्यार हो जाए तो उसे उम्र, जाति, धर्म और परिवार कुछ भी नजर नहीं आता. हम जिस प्रेमी और प्रेमिका की बात कर रहे हैं, उन दोनों के प्यार की दास्तान ही कुछ अलग है।

26 वर्षीय सीमा खान की शादी के पांच साल बाद खुद से 20 वर्ष बड़े अपनी ही कॉलोनी निवासी शादीशुदा एक व्यक्ति से आंखे चार हो गईं. पति को छोड़कर सीमा प्रेमी के साथ रहने लगी. फिर इस जोड़े को किसी ऐसी नजर लगी कि एक दिन प्रेमी ने ही अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया। 1 नवंबर 2022 को माता बसिया थाना क्षेत्र के कोटवार डैम के पास झाड़ियों में पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव मिला था।

पुलिस के लिए शव की शिनाख्त करना बड़ी चुनौती थी. पुलिस ने भी भरकस प्रयास किए और पड़ोसी जिलों में पंपलेट छपवाकर भेजे. उसके बाद शव की पहचान ग्वालियर जिले की पुरानी छावनी निवासी सीमा खान के रूप में हुई. पुलिस के लिए एक और चुनौती सामने आई. मृतका के हत्यारे का पता लगाना. पुलिस ने इस एंगल पर जब जांच शुरू की और मृतका के परिजनों से उसके नेटवर्क के बारे में पूछा तो उन्होंने साफ कर दिया कि सीमा के हामिद अली से अवैध संबंध थे।

पिछले 1 साल से अपने सीमा पति को छोड़कर हामिद के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी लेकिन वह लंबे समय से अपने मकान को खाली करके कहीं दूसरी जगह रह रहे थे। पुलिस ने हामिद अली की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी भी इतना शातिर था कि वह हर महीने किराए के नए-नए मकान बदल रहा था। पुलिस को खबर मिली कि वह मुरैना शहर से सटे हुए सबिता पुरा में रह रहा है. पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे राज उगल दिए. बताया कि सीमा खान उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी।

एएसपी मुरैना डॉ. अरविंद्र ठाकुर ने बताया, ‘एक दिन सीमा ने उसके घर पर आकर उत्पात मचाया और उसमें चप्पल मार दी थी. यह बात हमीद और उसकी पत्नी को इस कदर नागवार गुजरी कि हामिद ने अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका सीमा खान को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

हामिद ने अपनी प्रेमिका को मुरैना बुलाया और पत्नी बेटे के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। उसके बाद शव को कटवार डैम के पास झाड़ियां में फेंक दिया. पुलिस ने मृतका के तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सभी पर पांच पांच हजार रुपये का इनामी भी था।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading
    भागलपुर में जमीन विवाद को लेकर हिंसक झड़प, पिता और पुत्र की हालत गंभीर; लोहे की रॉड और हॉकी स्टिक से हमला, आरोपी फरार

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *